26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : बाधा हटी, अब पूरी होगी केसरबाग की अधूरी रोड

सालभर से अटका पड़ा निर्माण, आज से होगा शुरू, नगर निगम रिमूवल अमले ने 26 में से 22 मकानों पर जेसीबी चलाकर की तोड़फोड़

2 min read
Google source verification
Indore News : बाधा हटी, अब पूरी होगी केसरबाग की अधूरी रोड

Indore News : बाधा हटी, अब पूरी होगी केसरबाग की अधूरी रोड

इंदौर. केसर बाग रोड का निर्माण सालभर से अटका पड़ा था क्योंकि रेलवे क्रॉसिंग के पहले बाधक मकान नहीं टूट पा रहे थे। किसी न किसी कारण से हर बार कार्रवाई टल जाती थी मगर कल नगर निगम रिमूवल विभाग ने 26 में से 22 मकानों पर जेसीबी चला दी और बाधक निर्माण तोड़ दिए हैं। आज से अधूरे पड़े रोड का निर्माण कार्य शुरू होगा जो 300 मीटर का छोटा सा टुकड़ा है।

निगम योजना शाखा ने केसरबाग रोड 100 फीट चौड़ा बनाया है ताकि यातायात सुगम हो सकें। रोड को चौड़ा करने के दौरान लालबाग पैलेस के पास से पुराने आरटीओ होते हुए रेलवे क्रॉसिंग तक बड़ी संख्या में बाधक निर्माण तोड़े गए थे। इसके बाद रोड चौड़ीकरण शुरू किया गया लेकिन रेलवे क्रॉसिंग के पहले 26 मकानों के बाधक निर्माण नहीं हटने से केसर बाग रोड का काम अटक गया था।

करीब सालभर से रोड निर्माण अटका हुआ था। बाधक निर्माण हटाने के प्रयास निगम ने कई बार किए लेकिन सफलता नहीं मिली। इस कारण रेलवे क्रॉसिंग के पहले 300 मीटर रोड का टुकड़ा नहीं बनने से जहां वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, वहीं रोड पर गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही थी। इसीलिए 300 मीटर रोड के इस टुकड़े को बनाने की मांग लगातार उठ रही थी।

इसको ध्यान में रखते हुए निगम रिमूवल विभाग का अमला कल रोड में बाधित मकानों को तोडऩे के लिए पहुंचा। कार्रवाई के दौरान 26 में से 22 मकानों के बाधक निर्माण तोड़ दिए गए लेकिन 4 को छोड़ दिया गया। कारण इन चार मकानों में एक से दो फीट तक ही तोड़-फोड़ होना है। इसलिए लोगों ने स्वयं ही मकान तोडऩे का आग्रह निगम अफसरों से किया क्योंकि एक से दो फीट में मकान के पिलर आ रहे हैं। चूंकि जेसीबी का उपयोग होने से पूरा मकान ही गिर जाता, इसलिए लोगों ने खुद ही मकान तोडऩे का आग्रह निगम अफसरों से किया।

राहगीरों को मिलेगी राहत

इधर, योजना शाखा के सहायक यंत्री नरेश कुमार जायसवाल का कहना है कि केसर बाग रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पहले रोड चौड़ीकरण में बाधित मकानों को तोड़ दिया है। इन बाधित मकानों की वजह से 300 मीटर रोड का टुकड़ा नहीं बन पा रहा था। अब बाधा हट गई है। इसलिए क्रॉसिंग के पहले अधूरे पड़े रोड का काम आज से ही शुरू किया जाएगा ताकि रोड बनने से राहगीरों को राहत मिले।