एग्जीबिशन में इस तरह के मेडिकेडेट क्लॉथ्स लेकर आए संजीवनी वस्त्र के डायरेक्टर मनोज जैन ने बताया इन कपड़ों को केरला में डाय कराते हैं, वहां का पानी साफ होने के कारण डाय वहां कराया जाता है। इसमें हल्दी, तुलसी, चंदन, खसखस, घास जैसे हर्बल प्रोडक्ट्स का यूज किया जाता है। इन फैब्रिक की खास बात यह है कि ये पूरी तरह से ऑर्गेनिक होते हैं। इनके उत्पादन से लेकर निर्माण तक किसी भी कैमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता।