19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरे वाह! फैब्रिक से डायबिटीज और अस्थमा में राहत

ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित पावरलूम एग्जीबिशन में आए मेडिकेटेड क्लॉथ

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh

Jan 27, 2016

इंदौर. अभी तक आपने हर्बल एंड आर्गेनिक फूड के बारे में ही सुना होगा पर अब मार्केट में ऑर्गेनिक और हर्बल क्लॉथ भी अवेलेबल हैं जो अर्थराइटिस, अस्थमा, डायबिटीज, स्किन इंंफैक्शन, हायपर टेंशन जैसी बीमारियों से राहत देते हैं और इम्यूनिटी को इंक्रीज करने में भी मदद करते हैं। इस तरह के फ्रैब्रिक से बने क्लॉथ्स सोमवार से ग्रामीण हाट बाजार में भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय की ओर से आयोजित बायर-सेलर मीट (एग्जीबिशन) में देखने को मिले।

पूरी तरह से ऑर्गेनिक है प्रोडक्ट
एग्जीबिशन में इस तरह के मेडिकेडेट क्लॉथ्स लेकर आए संजीवनी वस्त्र के डायरेक्टर मनोज जैन ने बताया इन कपड़ों को केरला में डाय कराते हैं, वहां का पानी साफ होने के कारण डाय वहां कराया जाता है। इसमें हल्दी, तुलसी, चंदन, खसखस, घास जैसे हर्बल प्रोडक्ट्स का यूज किया जाता है। इन फैब्रिक की खास बात यह है कि ये पूरी तरह से ऑर्गेनिक होते हैं। इनके उत्पादन से लेकर निर्माण तक किसी भी कैमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता।

देशभर से आए बायर
मेले में टोटल 54 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें कश्मीर की पाश्मिना शॉल, बुराहानपुर के कॉटन प्रोडक्ट्स, बनारसी पावरलूम प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं। मेले में एपेरल्स, ड्रेस मटेरियल, बेडशीट आदि प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इसमें देशभर से आए पावरलूम के उद्यमी अपने प्रोडक्ट को एग्जीबिट कर रहे हैं, जिसको देखने के लिए देशभर के बायर भी शामिल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image