23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Sextortion News : बुजुर्ग के पास आया न्यूड वीडियो कॉल, सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाकर लूट लिए इतने रूपए

Indore Sextortion News : एमपी में सेक्सटॉर्शन के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला इंदौर से आया है। जिसमें वीडियो कॉल के जरिए एक बुजुर्ग को जाल में फंसाकर उससे पैसे लूट लिए गए।

2 min read
Google source verification
mp_sextortion_news.jpg

मध्यप्रदेश में आए दिन सेक्सटॉर्शन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जहां एक बुजुर्ग को न्यूड वीडियो कॉल आया और उसे सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाकर उससे हजारों रूपए लूट लिए गए। बुजुर्ग ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच में कराई है। क्राइम ब्रांच की टीम मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।


इंदौर के रहने वाले एक बुजुर्ग को पिछले दिनों न्यूड वीडियो कॉल आया था, जब बुजुर्ग ने कॉल उठाया तो उसके सामने लड़की थी। बुजुर्ग ने जैसे ही बातचीत करनी चाही वैसे ही उसने कपड़े उतारने शुरू कर दिेए। बुजुर्ग जैसे ही कुछ समझ पाता तबतक उसकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली गई। इसके बाद बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने लगे।

ये भी पढ़ें - सीमा - सचिन पार्ट -2! ऑनलाइन गेम खेलते हुए शादीशुदा महिला को नाबालिग से हुआ प्यार


बुजुर्ग ने बदनामी के डर से यह बात अपने परिवार को भी नहीं बताई। बुजुर्ग को लगातार ब्लैकमेल कर उससे पैसे मांगने लगे। वहीं इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि पहले तो बुजुर्ग को ब्लैकमेलिंग के लिए कॉल आया। वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी गई।बुजुर्ग ने बदनामी के डर से 30,000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन पैसे देने के बावजूद भी बुजुर्ग को अंजान नंबरों से कॉल आ रहे हैं।


बुजुर्ग को एक युवक ने डीएसपी बनकर कॉल किया था। जब बुजुर्ग ने कॉल उठाया तो उससे कहा कि मै डीएसपी बोल रहा हूं। हमारे पास आपकी रेप की शिकायत आई है। यदि आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको और पैसे भेजने होंगे। टेंशन में आकर बुजुर्ग स्वास्थ खराब होने लगा तब जाकर उसने परिवार को पूरी बात बताई।इसके बाद साइबर क्राइम ब्रांच में पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की गई। जिन नंबरों से कॉल आए थे उन सभी की जांच शुरू कर दी गई है।