18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिजन से मिलने गया पति, दो माह से नहीं लौटा, किन्नर पत्नी ने अधिकारी से मांगी मदद

किन्नर पत्नी की थाने में नहीं हुई सुनवाई, मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में पहुंची और अधिकारी से शिकायत की

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jun 05, 2019

indore

परिजन से मिलने गया पति, दो माह से नहीं लौटा, किन्नर पत्नी ने अधिकारी से मांगी मदद

इंदौर. थर्ड जेंडर के प्रेमी जोड़े ने वेलेंटाइन डे पर मंदिर में शादी कर समाज के सामने नई मिशाल पेश की थी। दो माह बाद पति परिवार से मिलने गया। उसके वापस नहीं लौटने के बाद से ही किन्नर पत्नी थाने के कई चक्कर काट चुकी है। थाने स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर वे मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में पहुंचीं और अधिकारी से शिकायत की।

ये भी पढ़े : गेहूं का पैसा नहीं मिलने पर भड़के किसान, बोले - व्यापारी को सौंप दो... हम सब वसूल लेंगे

शिकायतकर्ता ने एसपी अवधेश गोस्वामी को बताया, 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर उनका विवाह खान कॉलोनी महू निवासी युवक से बिजासन मंदिर में हुआ था। उन्होंने मार्च माह में रायपुर में आयोजित किन्नर सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी शादी की। पीडि़ता कहना है, 9 अप्रैल 2019 को पति माता-पिता से मिलने गए। इसके बाद से नहीं लौटे 14 अप्रैल को उन्होंने खजराना थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज करवाई।

ये भी पढ़े : बड़े किसान आंदोलन की तैयारी में भाजपा

ओएलएक्स पर सौदा, ठग ने की धोखाधड़ी

कनाडि़या के श्यामली मुंशी ने ऑनलाइन ठगी की शिकायत की है। उन्होंने हाल ही में ओएलएक्स पर लहंगा बेचने के लिए डाला था। खरीदार से छह हजार में सौदा तय हुआ। गूगल पे एेप पर खरीदार ने उन्हें रुपए भेजने को कहा, फिर हमेशा की तरह छह हजार पेमेंट की रिक्वेस्ट भेज दी। बातों में उलझाकर भेजी गई रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने को कहा। इसके बाद श्यामली को पता चला उनके खाते में रुपए आने की बजाए ठग ने अपने खाते में रुपए ट्रांसफर कर लिए हैं।

ये भी पढ़े : थाने पहुंची पत्नी, बोली - साहब, पति शादी करने का है आदी...मेरे अलावा इतनी ही बीवीयां

सैनिक के 23 लाख हड़पे

शिकायतकर्ता आशीष पारीख ने बताया, वे वकील हैं। वे जम्मू कश्मीर में पदस्थ सैनिक राजेंद्र सिंह की तरफ से शिकायत करने आए हैं। उन्होंने बताया, विजय नगर की एडवाइजरी कंपनी में इंवेस्टमेंट के नाम पर सिंह से 23 लाख की धोखाधड़ी की गई।

ये भी पढ़े : नगर निगम ने अफसरों के लिए खरीदी 50 इलेक्ट्रिक कार, पहले देंगे एई- जेई को

आरोपियों के नाम हटाए

बाणगंगा क्षेत्र के उद्योगपति अजय गर्ग ने बताया, रविवार को भाई गोपाल, बेटा यश व उन पर 12 लोगों ने हमला किया था। घटना के बाद थाना पुलिस ने आरोपी पकड़े। एफआईआर में हमला करने वालों को आरोपी भी बनाया। बाद में आरोपियों के नाम कम कर दिए।