30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक लाख के वाटेंड जीतू सोनी की अग्रिम जमानत याचिका लगी, पुलिस ने तेज की तलाश

दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल में भी हुई है तलाश, लेकिन हाथ नहीं आया

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jan 17, 2020

एक लाख के वाटेंड जीतू सोनी की अग्रिम जमानत याचिका लगी, पुलिस ने तेज की तलाश

एक लाख के वाटेंड जीतू सोनी की अग्रिम जमानत याचिका लगी, पुलिस ने तेज की तलाश

इंदौर. एक लाख के वाटेंड आरोपी होटल माय होम के संचालक जीतू सोनी की ओर से अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में लगी है। याचिका लगने के बाद पुलिस ने जीतू की तलाश तेज कर दी है।

पुलिस का दावा है कि जीतू सोनी की तलाश में पुलिस टीमें दिल्ली, मुंबई व पश्चिम बंगाल गई थी। कई जगह तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच जीतू सोनी की ओर से अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में लगी है जिसमें 20 जनवरी को सुनवाई हो सकती है। अग्रिम जमानत याचिका की जानकारी आने के बाद पुलिस एक बार फिर सक्रिय हो गई है। अफसरों को अब पता चला है कि फरारी के दौरान जीतू इंदौर व आसपास के इलाके में ही थी लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लगा। तलाश में लगी पुलिस टीमों को फटकार लगाने के बाद फिर से तलाश तेज कर दी है।

मकान पर कब्जे की शिकायत पर जांच

पुलिस अब तक जीतू सोनी के खिलाफ करीब 57 मामले दर्ज कर चुकी है जिसमें 16 पुराने है। पिछले मंगलवार को भी एक युवती ने जीतू सोनी के साथ ही उदयसिंह भगतराम को लेकर शिकायत की थी। आरोप था कि महिला के मूसाखेड़ी इलाके के मकान पर कब्जा कर लिया है, लाखों के सामान पर भी कब्जा कर लिया। मकान पर जाने पर धमकाया जाता है, जीतू सोनी ने भी धमकाया। बंदूक की नौंक पर उससे दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराने के भी आरोप है। एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे के मुताबिक, युवती की शिकायत पर आजाद नगर टीआई अनिल शर्मा जांच कर रहे है। जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।