नौकरी के लिए 10 रुपए रजिस्ट्रेशन चार्ज का झांसा देकर 15 हजार उड़ाए
वेबसाइट के जरिए हो रही ठगी, सायबर सेल ने किया अलर्ट
इंदौर . जॉब सर्च, ऑनलाइन शापिंग करने के लिए किसी वेबसाइट पर जा रहे हैं, तो सावधान रहें। उस वेबसाइट से मिलते जुलते नाम वाली वेबसाइट के जरिए फर्जी लिंक भेजकर ठगी की जा रही है। हाल में एक एमबीए काउंसलर युवती ने जॉब के लिए वेबसाइट से अप्लाय किया तो फर्जी लिंक भेजकर 10 रुपए रजिस्ट्रेशन चार्ज भरने का झांसा देकर उसके अकाउंट से 15 हजार रुपए निकाल लिए गए।
एमबीएम काउंसलर युवती के मुताबिक नया जॉब सर्च करने के लिए उसने साइन डॉट कॉम वेबसाइट पर अपना बायोडाटा भेजा था। इसके उन्हें साइन ड्रीम जॉब डॉट कॉम की वेबसाइट के जरिए लिंक आई व फोन भी किया। फोन पर बताया गया कि उन्हें मौजूदा जॉब से ज्यादा अच्छे ऑफर वाली जॉब के लिए चयनित किया गया है। इसके लिए १० रुपए रजिस्ट्रेशन चॉर्ज ऑनलाइन जमा करना होगा। भेजी गई लिंक पर रजिस्ट्रेशन चार्ज अदा करने के लिए युवती ने अपना डेबिट कार्ड नंबर डाला।
युवती के मुताबिक, ओटीपी नंबर पर भी 10 रुपए कटने की बात लिखी थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने ओटीपी नंबर डाला उनके अकाउंट से 15 हजार रुपए कट गए। मामले में साइबर सेल में शिकायत की है।
इन बातों का रखें ध्यान
- साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि अगर कोई वेबसाइट लिंक भेजकर पेमेंट करने के लिए कहे तो उस लिंक पर भूलकर भी डेबिट/ क्रेडिट कार्ड का नंबर अथवा ई-वॉलेट का नंबर न डालें।
- किसी भी तरह की बात कर फोन पर आपके कार्ड का पासवर्ड अथवा ओटीपी मैसेज की जानकारी मांगी जाए तो किसी से भी शेयर न करें।
- लिंक फिशिंग हो सकती है, जो कुछ समय के लिए ही एक्टिव होती है।
रोज नए तरीके के मामले आ रहे सामने
वेबसाइट और ऑनलाइन तरीकों से ठगी करने के रोज नए तरीके सामने आ रहे हैं। सायबर सेल के पास रोज ऐसे केस पहुंच रहे हैं जिनमें मासूम लोगों को किसी न किसी नए तरीके से फंसाया जा रहा है। हालांकि पुलिस भी लोगों में जागरूकता अभियान फैला रही है और कोशिश कर रही है कि लोग इस तरह की ठगी से बच सकें।