
ऑनलाइन ठगोरों ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को बनाया निशाना, फर्जी आइडी बनाकर की ऐसी हरकत
इंदौर. सोशल मीडिया पर ठगी करने वाले बदमाशों ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से आर्थिक मदद मांगना शुरू कर दी। मैसेज आते ही लोगों ने तुरंत कमिश्नर से बात की तो सच्चाई सामने आ गई। कमिश्नर ने अकाउंट ब्लॉक कराकर क्राइम ब्रांंच को जांच करने के लिए कहा है।इंस्टाग्राम से हरिनारायण के नाम से अकाउंट बनाकर उसमें कमिश्नर का फोटो लगाकर लोगों को मैसेज किए गए। कुछ लोगों से बीमारी व हॉस्पिटल की जरुरत बताते हुए पैसा मांगा गया। पूछा गया कि अगर ई वॉलेट चलाते हो तो तुरंत राशि दे दो। एक व्यक्ति को मैसेज किया जिसमें लिखा था कि मेरे अकाउंट की लिमिट हो गई है, मुझे 6500 रुपए चाहिए, अर्जेंट है, सुबह 7 बजे लौटा दूंगा। जब लोगों के पास इस तरह के मैसेज पहुंचे तो वे सक्रिय हुए और पुलिस कमिश्नर को ही कॉल कर दिया। कमिश्नर को फर्जी अकाउंट का पता चला तो क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल की टीम को जांच के लिए कहा। तुरंत अकाउंट को भी ब्लॉक करा दिया गया। कमिश्नर मिश्र के मुताबिक, लोगों से अकाउंट का पता चलो तो उसे ब्लॉक कराया। मेवात गिरोह द्वारा हरकतकरने की बात सामने आ रही है।
अफसर, नेताओं के नाम का दुरुपयोग
सोशल मीडिया पर अफसर, नेताओं के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर उसका दुरुपयोग करते हुए लोगों को ठगने का प्रयास किया गया है। इसके पहले तत्कालीन एसपी महेशचंद्र जैन, डीएवीवी की कुलपति डॉ. रेणुका जैन, विधायक महेंद्र हार्डिया आदि कई लोगों के नाम से हरकत हो चुकी है।
Published on:
05 Mar 2023 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
