20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े कारोबारी बेच रहे नशीली मुनक्का, काला घोड़ा-सनन-मस्ताना जैसे नामों से बिक्री

बनाने वाले 15 निर्माताओं पर कार्रवाई, नीलू पंजवानी और मंजूर भांगवाला की सांठगांठ के भी मिले संकेत

2 min read
Google source verification
munakka.png

15 निर्माताओं पर कार्रवाई

इंदौर. प्रशासन ने अमानक स्तर की औषधि-वटी व मुनक्का बनाने वाली 15 इकाइयों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। इनके यहां बनाई जा रही मुनक्का की जांच में भांग की मात्रा मानक से अधिक मिली थी। पाचक गोलियों के बहाने ये गोलियां युवा वर्ग को नशे की गिरफ्त में ले जा रही हैं। निलंबित लाइसेंस में काला घोड़ा, सनन और मस्ताना जैसे नाम शामिल हैं।

शहर में नशीले पदार्थों पर रोक के लिए की गई कार्रवाई में पता चला कि अवैध भांग का उपयोग मुनक्का बनाने वाले कर रहे हैं। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर इन इकाइयों के सैंपल जांच के लिए औषधि विभाग को भेजे गए तो सभी नमूने अमानक स्तर के मिले। इनमें अधिक मात्रा में भांग के साथ ही अन्य प्रकार की नशीली वस्तुओं की मिलावट भी मिली। सहायक आबकारी आयुक्त राजेश राठौर ने बताया कि सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर लाइसेंस निलंबित किए गए। निलंबित लाइसेंस में महेश अग्रवाल, हीरालाल पंजवानी, लता मेहता व अन्य की इकाइयां शामिल हैं। तीन की रिपोर्ट बाकी है।

नीलू पंजवानी के तार जुड़े
भांग माफिया मंजूर भांगवाला पर रासुका में कार्रवाई की थी। अब जिन पर कार्रवाई की है उनमें हीरालाल पंजवानी शामिल है। इनके रिश्तेदार नीलू पंजवानी की भांग माफिया मंजूर भांगवाला से संलिप्तता की जांच प्रशासन कर रहा है। नीलू के शॉपिंग मॉल में अवैध निर्माण पर निगम ने कार्रवाई की है।

इनके लाइसेंस निलंबित
महेश अग्रवाल द्वारा संचालित मीनार फार्मा ;काला घोड़ा मुनक्का, हीरालाल पंजवानी द्वारा संचालित विश्वास सेवा सदन व कल्याण सेवा सदन मस्ताना मुनक्का, लता मेहता द्वारा संचालित मेहता आयुर्वेदिक संस्थान सनन मुनक्का, नरेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा संचालित माहेश्वरी मुनक्का, शुभम राठौर एवं साहित्य मिश्रा की धनश्री प्रोडक्ट्स, अनूप कुमार गुरबानी की अटल मुनक्का व मनभावन मुनक्का, रमेश वैष्णव की वैष्णव आयुर्वेदिक फार्मेसी, लोकेन्द्र गर्ग की एसएस मुनक्का, गौरव वसैनी की शिवम मार्केटिंग, गोपाल धनोतिया की तरंग फार्मा, रतनलाल वैष्णव की शुक्ला आयुर्वेदिक फार्मेसी, राजेश पंवार व हसन अली की वर्धमान उद्योग पर कार्रवाई की गई है।