20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

300 वाले जूस..77 रुपए में मंगाए, पैकेट खोलते ही निकली चीख…अंदर था मरा हुआ चूहा

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में फ्रूट जूस के पैकेट के अंदर मरा हुआ चूहा मिलने से हड़कंप मच गया है।

2 min read
Google source verification
mp news

फ्रूट जूस के पैकेट के अंदर निकला मरा हुआ चूहा। फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां फ्रूट जूस के पैकेट के अंदर से मरा हुआ चूहा मिलने से हड़कंप मच गया। पीड़ित ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए दो जूस के पैकेट ऑर्डर किए थे। मामला उजागर होने के बाद पीड़ित ने कंपनी को मेल भेजकर शिकायत भी की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

दरअसल, शहर के द्वारकापुरी इलाके के व्यापारी विकास गोस्वामी ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए दो पैकेट फ्रूट जूस ऑर्डर किए थे। इनमें से एक पैकेट के अंदर मरा चूहा मिला है। विकास गोस्वामी की दुकान भंवरकुआं इलाके में दुकान है। उन्होंने 1मई को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट देखकर दो पैकेट फ्रूट जूस ऑर्डर किए थे। 4-5 मई के बीच ये जूस डिलीवर हो गए। इसके बाद एक पैकेट को विकास ने परिवार के साथ पी लिया। वहीं दूसरा पैकेट फ्रिज में रख दिया।

पैकेट खोलते ही उड़े होश


विकास गोस्वामी ने बताया कि 10-15 मई के बीच जब उन्होंने दूसरा पैकेट खोला और परिवार के साथ जूस पिया। इसके बाद जूस को फ्रिज में रख दिया। इसके बाद 25 मई को विकास ने फ्रिज से जूस का पैकेट निकाला तो वह जम गया था। पैकेट को जब काटकर देखा तो उसमें एक काली चीज नजर आई। जब पास से देखा तो वह मरा हुआ चूहा निकला।

कंपनी ने नहीं दिया संतोषजनक जवाब


घटना के सामने आते ही परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए। विकास ने वीडियो बनाकर कंपनी को मेल कर आपत्ति दर्ज कराई। मगर कंपनी की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।