18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेढ़े-मेढ़े दांत हैं तो अब न शर्माए, आ गई है ऑर्थो पेंटो मशीन, तुंरत मिलेगा छुटकारा

अब डेंटल कॉलेज में बत्तीसी जांच के लिए ऑर्थो पेंटो मशीन (Ortho pento machine) लगेगी, जिससे पूरी बत्तीसी की बन सकेगी थ्रीडी इमेज, एक ही बार में समस्या होगी स्कैन

less than 1 minute read
Google source verification
new_project.jpg

dental college

इंदौर। शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय विभाग में दांतों की जांच के लिए ऑर्थो पेंटो मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस आधुनिक मशीन से मरीजों की बत्तीसी की थ्रीडी इमेज कुछ ही मिनट में उपलब्ध होगी। इसमें आड़े-तिरछे दांत, सड़न वाले दांत, मसूढ़ों सहित अन्य परेशानियों का एक ही जांच में पता चल सकेगा। निजी अस्पतालों में यह जांच महंगी होती है। शासकीय अस्पताल में यह सुविधा सरकारी खर्च पर मिलेगी। भोपाल स्तर से इस मशीन को खरीदने संबंधित सारी प्रक्रिया व राशि स्वीकृत हो चुकी है। दो से तीन माह में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

यह होती है ऑर्थो पेंटो मशीन

ऑर्थो पेंटो मशीन में एक सेंसर होता है जो दांत की इमेज बनाता है। इसमें एक्स-रे के बजाय रेडियोग्राफी तकनीक का उपयोग किया जाता है जिससे अधिक सटिक इमेज बनती है। इसमें दांतों की समस्या को गहराई तक देखने में मदद मिलती है। दांत का कैरीज, मसूढ़ों की समस्या, कैविटी, दांतों के पीछे की समस्या, आड़े-तिरछे दांत, इंप्लांट आदि के इलाज में कारगर है।

डॉ. संध्या जैन, प्राचार्य, शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय का कहना है कि दांतों की जांच के लिए एक मशीन थी जो खराब हो चुकी है। इसके पार्ट्स भी नहीं मिलते हैं। इसलिए आधुनिक ऑर्थो पेंटो मशीन मंगाई है। भोपाल स्तर से इसकी सारी प्रक्रिया हो चुकी है।