19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Indore…70 करोड़ में मूसाखेड़ी चौराहे पर बनेगा ओवर ब्रिज, बना ट्रैफिक डायवर्शन प्लान

- सड़क विकास निगम ने गुजरात की कंपनी को दिया ठेका, एक सप्ताह में निर्माण शुरू करने की तैयारी

less than 1 minute read
Google source verification
Over bridge will be built at Musakhedi intersection

Over bridge will be built at Musakhedi intersection

इंदौर. सड़क विकास निगम करीब 70 करोड़ की लागत से रिंग रोड के मूसाखेड़ी चौराहे पर 6 लेन ओवर ब्रिज का निर्माण एक सप्ताह में शुरू करने की तैयारी में है। ट्रैफिक पुलिस को डायवर्शन प्लान दिया है। व्यवस्थाओं के बाद शुरुआत कर दी जाएगी।
सड़क विकास निगम ने शहर में चार स्थानों पर ओवर ब्रिज निर्माण की योजना बनाई है। सत्यसाईं व देवास नाका चौराहे पर ब्रिज की डिजाइन तय नहीं हो पाई है। मूसाखेड़ी व आइटी पार्क चौराहे का काम तय हो गया है। मूसाखेड़ी चौराहे पर करीब 70 करोड़ में 855 मीटर लंबा और आइटी पार्क चौराहे पर करीब 72 करोड़ की लागत से 830 मीटर लंबा ब्रिज बनाना प्रस्तावित है। निगम के महाप्रबंधक राकेश जैन ने ट्रैफिक एडिशनल कमिश्नर मनीष अग्रवाल को मूसाखेड़ी चौराहे पर ब्रिज निर्माण शुरू करने के लिए ट्रैफिक डायवर्शन प्लान दिया है। पुलिस के मुताबिक, निर्माण अलग-अलग चरण में होगा। मार्ग दुरुस्त करने के बाद ट्रैफिक डायवर्शन किया जाएगा। दावा है कि डायवर्शन व्यवस्था पुख्ता होने से किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। आइटी पार्क चौराहे पर ब्रिज के लिए एक-दो दिन में डायवर्शन प्लान देने के बाद वहां भी काम शुरू करने की तैयारी है।