इंदौर

हिडन कैमरा लगाकर मालिक ने पकड़ी नौकरानी की चोरी, जानिए पूरा मामला

6 महीने पहले बच्चे की देखरेख के लिए रखी थी नौकरानी..अब तक कर चुकी लाखों की चोरी...

2 min read
Dec 02, 2022

इंदौर. एक रेस्टोरेंट संचालक के घर से लगातार पैसे चोरी हो रहे थे। उसने तमाम कोशिश की लेकिन फिर भी पैसे चोरी करने वाले का पता नहीं चला। ऐसे में रेस्टोरेंट संचालक ने घर में हिडन कैमरे लगाए और तब कहीं जाकर चोर का पता चला। पैसे चोरी करने वाला चोर कोई और नहीं बल्कि घर की नौकरानी ही थी। रेस्टोरेंट संचालक ने इस नौकरानी को अपने नवजात बच्चे की देखभाल के लिए करीब 6 महीने पहले रखा था और वो मौका पाकर अभी तक घर से करीब 2 लाख रुपए चोरी कर चुकी थी। पुलिस ने महिला नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है।

हिडन कैमरे से पकड़ी नौकरानी की चोरी
मामला शहर के चंदन नगर इलाके का है जहां रहने वाले परख जैन नाम के रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस में नौकरानी के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी और सबूत के तौर पर हिडन कैमरे का वो फुटेज भी दिखाया जिसमें नौकरानी घर में चोरी करते नजर आ रही थी। परख जैन की शिकायत पर नौकरानी को हिरासत में ले लिया है। परख जैन ने बताया कि बच्चे की देखरेख के लिए 6 महीने पहले एक महिला को काम पर रखा था। हाल ही में उनके घर में रखे गुल्लक से नगद राशि चोरी होने का पता चला तो उन्होंने पता करने की कोशिश की। लेकिन कुछ पता नहीं चला, उन्हें नौकरानी पर ही शक था लिहाजा उन्होंने बिना किसी को बताए उस पर नजर रखने के लिए घर में हिडन कैमरे लगवा दिए। नौकरानी को कैमरे का पता नहीं था। उसने हरकत जारी रखते हुए गुल्लक से नगद राशि निकाली। नौकरानी की पूरी हरकत कैमरे में कैद हो गई , जिसके बाद व्यापारी ने पुलिस की शरण ली। दो लाख से ज्यादा चोरी होने का आरोप है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।

कैफे संचालक के घर से जेवरात चोरी
वहीं शहर के द्वारकापुरी में एक कैफे संचालक के घर चोरी का मामला सामने आया है। कैफे संचालक शुभम के मकान में देर रात 3 बजे चोरी हो गई। शुभम का बीआरटीएस पर कैफे है, जो रात भर चालू रहता है। वह सुबह घर पहुंचा तो चोरी का पता चला। बदमाश करीब एक लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर गए हैं । सीसीटीवी में दो आरोपी रात 3 बजे चोरी करते नजर आ रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

Published on:
02 Dec 2022 08:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर