12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद्मावत को लेकर राजपूत समाज का विरोध जारी… अभी तय नहीं जनता कैसे देेखेगी पद्मावत

पद्मावत फिल्म की रिलीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी होने के बावजूद फिल्म के पूरे प्रदेश में प्रदर्शित होने पर संशय अभी भी बना हुआ है।

3 min read
Google source verification
padmavati

इंदौर.पद्मावत फिल्म की रिलीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी होने के बावजूद फिल्म के पूरे प्रदेश में प्रदर्शित होने पर संशय अभी भी बना हुआ है। समस्या यह है कि 25 को फिल्म रिलीज होना है और 23 जनवरी की रात तक फिल्म का डिस्ट्रीब्यूटर तय नहीं हो पाया है। कई राज्यों के नेटवर्क वाले मल्टीप्लेक्स को छोड़कर सभी सिनेमाघर अपने प्रदेश के डिस्ट्रीब्यूटर से ही फिल्म लेते हैं। वहीं, राजपूत समाज ने मंगलवार दोपहर फिल्म के प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर पैदल मार्च निकाला गया। मंगल एडलैब्स के संचालकों को चेतावनी देते हुए ज्ञापन देकर फिल्म नहीं लगाने की मांग की गई है।
विजय नगर स्थित मंगल सिटी मॉल पर मंगलवार दोपहर बड़ी संख्या में युवक एकत्र हुए। 45 मिनट तक नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। इसके बाद सी २१ मॉल पर पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। वहां पर मौजूद भारी पुलिस बल के बीच क्षत्रिय महासभा परशुराम सेना, करणी सेना हिंदू जागरण मंच एवं दुर्गा वाहिनी की महिलाएं नारेबाजी कर रही थी। वहां मौजूद एसडीएम शृंगार श्रीवास्तव एवं सत्यम सिनेमा के मैनेजर को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से रघु परमार, दीपेंद्र सिंह सोलंकी, राजेश ठाकुर, चंद्रभान सिंह, सत्या कुंवर सोलंकी आदि मौजूद थे।
आज फिल्म रिलीज करने की तैयारी
देशभर में विवाद का कारण बनी फिल्म पद्मावत इंदौर में एक-दो मल्टीप्लेक्स में एक दिन पहले यानी बुधवार को ही रिलीज हो सकती है। रात के शो में फिल्म दिखाने की बात कही जा रही है। 25 जनवरी को फिल्म रिलीज होना है। वहीं, राजपूत समाज फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहा है। टॉकीज-मल्टीप्लेक्स संचालकों से फिल्म का प्रदर्शन न करने के लिए चेताया जा रहा है। प्रदर्शन व तोडफ़ोड़ की आशंका से वितरण व सिनेमा मालिक संशय में है। वितरक आदर्श यादव के मुताबिक, सिंगल स्क्रीन के किसी भी सिनेमा ने अभी रिलीज के लिए फिल्म नहीं ली है। फिल्म ब्रोकर बसंत लड्ढा के मुताबिक, विरोध के कारण अभी सभी डरे हुए हैं। मल्टीप्लेक्स में फिल्म को लेकर मुख्यालय से फैसला होना है।


उनके मुताबिक, कुछ मल्टीप्लेक्स के राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म वितरण के लिए अनुबंध करने की सूचना है। इसके तहत 25 जनवरी को यहां भी 2-3 मल्टीप्लेक्स में फिल्म रिलीज हो सकती है। विरोध को देखते हुए एक-दो मल्टीप्लेक्स में बुधवार रात को ही बिना किसी घोषणा के फिल्म रिलीज करने की पूरी तैयारी हो गई है। 25 जनवरी को भी फिल्म के शो बुक करेंगे और अगर ज्यादा स्थिति खराब होती है, तो फिल्म हटा लेंगे। अभी इस रणनीति पर काम किया जा रहा है।
कल शहर बंद
अभा हिंदू महासाभा ने २५ जनवरी को फिल्म पदमावत के विरोध में शहर को बंद किया जाएगा। महासभा के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिंदू समाज का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महासभा ने स्कूल, कालेज , बस सहित नागरिकों से अपील की है कि बंद रख फिल्म का विरोध जताएं।
विजयवर्गीय समाज भी उतरा सड़क पर
फिल्म पद्मावत के विरोध में मंगलवार को विजयवर्गीय समाज भी सड़क पर उतरा। बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुषों ने फिल्म निर्माता का पुतला दहन किया। आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में समाजजनों ने परदेशीपुरा चौराहा पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।
मानव श्रृंखला बनाकर रोके वाहन
मंगल सिटी के सामने बीआरटीएस पर एकत्र राजपूत समाज के युवाओं ने सी २१ तक एक रैली निकाली जिमसें शामिल युवाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर वाहनों को रोका। एक भी वाहन को आगे नहीं निकलने दिया। इस कारण कुछ समय के लिए जाम लग गया था। वाहन चालक भी माहौल को देखते हुए एक तरफ खड़े हो गए थे।
सिनेमाघरों को पूरी सुरक्षा देगी पुलिस
करणी सेना के विरोध को देखते हुए फिल्म पद्मावत दिखाने पर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसलिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को प्रदर्शनकारियों पर सख्ती बरतने को कहा है। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक 'पद्मावतÓ की जिस भी मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शन होगा, वहां पुलिस तैनात रहेगी। कोई भी गड़बड़ी नहीं होने देंगे।
सी 21, मल्हार व ट्रेजर आईलैंड के मल्टीप्लेक्स में नहीं होगा प्रदर्शन
मल्हार व ट्रेजर आई लैंड के मल्टीप्लेक्स के संचालक पिंटू छाबड़ा के मुताबिक, राजपूत समाज की भावनाओं को देखते हुए सी 21, मल्हार व ट्रेजर आईलैंड मॉल में संचालित होने वाले मल्टीप्लेक्स में फिल्म पदमावत का रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है। बुधवार को इस संबंध में मॉल के बाहर सूचना भी प्रदर्शित की जाएगी।