23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोभायात्रा के साथ पदयात्रा शुरू, 250 भक्त रवाना हुए सांवरिया सेठ

- श्री सांवरिया मित्र मंडल पदयात्री संघ ने शोभायात्रा में दिया स्वच्छता का संदेश

2 min read
Google source verification
sawriya mitra mandal shobhayatra news

शोभायात्रा के साथ पदयात्रा शुरू, २५० भक्त रवाना हुए सांवरिया सेठ

- श्री सांवरिया मित्र मंडल ने दिया स्वच्छता का संदेश

इंदौर। भव्य शोभायात्रा के साथ पदयात्रा शुरू हुई, जिसमें २५० भक्त सांवरिया सेठ के लिए रवाना हुए। श्री सांवरिया मित्र मंडल पदयात्री संघ द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय श्री हरिदर्शन पदयात्रा महोत्सव के तहत बड़ा गणपति मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा में सभी भक्तों ने स्वच्छता का संदेश भी दिया। 11 दिवसीय इस पदयात्रा में सभी सांवरिया के भक्त जिस-जिस स्थान पर रूकेंगे, वहां भी पौधारोपण सहित अनेक सेवा कार्य करेंगे।


शुक्रवार को शोभायात्रा में भक्त सांवरिया के भजनों पर नाचते-थिरकते नजर आए। मंडल के यात्रा संयोजक धनराज कुमावत, कमलेश शर्मा ने बताया ग्यारह दिवसीय श्री हरिदर्शन पदयात्रा महोत्सव की शुरूआत बड़ा गणपति मंदिर पर गजानंद और सांवरिया सेठ की महाआरती के साथ हुई। आरती में 101 बटूक ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के साथ आरती संपन्न कराई। आरती में पदयात्री और सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

यात्रा में सांवरियाजी पुष्पों से सुसज्जित रथ पर विराजमान थे। कृष्ण-राधा की वेशभूषा में कलाकार नृत्य करते हुए शोभायात्रा में चल रहे थे। शोभायात्रा में लड्ड गोपाल की झांकी, बारह ज्योर्तिलिंग की झांकी, वैष्णों माता की झांकी भी थी। शोभायात्रा में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक रूस्तम उस्ताद सांवरिया भजन गाते हुए चल रहे थे। संत समाज भी बग्घियों में विराजित होकर सभी को आशीष प्रदान करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा का मरीमाता पर समापन हुआ। शोभायात्रा मरीमाता से पदयात्रा के रूप में बदलकर 250 पदयात्री इंदौर से सांवरियाजी की 350 किलोमीटर की यात्रा के लिए रवाना हुए। पदयात्री एक दिन में 35 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे। पदयात्रियों का पहला पड़ाव सांवेर रहेगा। सभी पदयात्री सोमवार 3 सितंबर को सांवरियाजी पहुंचेंगे। 3 सितंबर को रात्रि 8 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन सांवरियाजी के मंदिर परिसर में ही किया जाएगा। भजन संध्या में मप्र और राजस्थान के भक्त सांवरियाजी के भजनों का लाभ लेंगे। 4 सितंबर को सुबह 7 बजे सांवरियाजी को छप्पन भोग लगाया जाएगा एवं इसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा।