19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर आओ तो जेवर पहनकर मत आना, जानिये पंडित प्रदीप मिश्रा ने क्यों कही ये बात

30 नवंबर तक चलने वाली इस कथा में हर दिन हजारों की संख्या में लोग देशभर से कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं.

2 min read
Google source verification
mishra_1.jpg

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की संगीतमय श्रीशिव महापुराण कथा चल रही है। 30 नवंबर तक चलने वाली इस कथा में हर दिन हजारों की संख्या में लोग देशभर से कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं, कथा के बीच-बीच में पंडित प्रदीप मिश्रा श्रद्धालुओं को कुछ ऐसी बातें भी बताते हैं, जिससे उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं उठाना पड़े, कथा के दूसरे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जेवर पहनकर आने के लिए मना किया, जानिये उन्होंने ऐसा क्या कहा।

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में हर दिन लाखों लोग पहुंच रहे हैं। कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने कहा कि आप जब भी कथा सुनने आओ तो अपने साथ सोने-चांदी के जेवर, पर्स और मोबाइल लेकर मत आना, उनको घर पर रखकर ही आना, यहां आए तो केवल शिवजी के प्रति अपना विश्वास लेकर आना, उन्होंने ये बात इसलिए कही, क्योंकि कथा में कहीं किसी का जेवर गिर जाए, मोबाइल पैसा या अन्य कीमती वस्तु गिर जाए तो वह मिलना मुश्किल हो जाती है, साथ ही लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण कुछ चोरी की घटना भी हो जाती है, इस कारण लोगों कथा में आने के दौरान किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो, इसलिए पंडित प्रदीप मिश्रा ने इंदौर में आयोजित कथा सुनने आने पर मोबाइल, पर्स और जेवर लेकर आने के लिए मना किया है।

अंधविश्वास और चमत्कार पर भरोसा मत करना

संसार का कोई भी सुख हमें प्रभु की कृपा के बिना नहीं मिल सकता। हम आप जिस भी स्थिति में हैं, उस स्थिति के लिए हमें प्रभु को धन्यवाद देना चाहिए। आप अंधविश्वास और चमत्कार पर भरोसा मत करना। कोई धन दौलत से भरा हुआ घड़ा नहीं मिलेगा। गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने विष्णु पुराण में विष्णुजी ने, ब्रह्म पुराण में ब्रह्माजी ने यही कहा है कि जीवन में जो कुछ मिलेगा, वह कर्म के फल से ही मिलेगा।

यह विचार दलालबाग में चल रही शिव महापुराण कथा में पं. प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले ने दूसरे दिन शु्क्रवार को व्यक्त किए। उन्होंने कहा, जब द्रौपती का चीरहरण हो रहा था। साड़ी खींची जा रही थी, तब वहां जो लोग बैठे हुए थे उनमें से कोई भी बचाने नहीं आया था। बचाने के लिए तो परमात्मा ही आया था। उसी तरह जो नाड़ी देखता है, वह नहीं बचा सकता है। बचाने के लिए तो परमात्मा ही आएगा।

निगम-प्रशासन से की सहयोग की अपील

आयोजक विधायक संजय शुक्ला द्वारा नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से इस आयोजन में सहयोग करने की अपील की गई। उन्होंने कहा, आयोजन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में नगर निगम की ओर से इस क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर इंदौर की गरिमा अनुसार सफाई रखी जाए। आयोजन स्थल पर नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए।

सही एड्रेस ही भगवान के द्वार तक पहुंचाएगा

पं. मिश्रा ने कहा, ड्रेस और एड्रेस सही हो तो भगवान के द्वार पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। यदि हम गलत काम करने वाले के साथ बैठेंगे तो लोग हमें भी वैसा ही समझेंगे और वही हमारा एड्रेस हो जाएगा। भजन करने वाले के साथ बैठेंगे तो वैसा ही समझा जाएगा और यह सही एड्रेस ही हमें भगवान के द्वार तक पहुंचाएगा।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की यात्रा में गिरे दिग्विजय सिंह, प्रियंका गांधी कार में बैठकर गई इंदौर , देखें वीडियो