
सावधान! अपनी रिस्क पर यहां खड़ी करें गाड़ी वर्ना हो जाएगी चोरी
इंदौर. पार्किंग स्वयं की जिम्मेदारी पर करें, सेंट्रल लॉक लगाएं, ...सावधान यहां से गाड़ी एवं बैटरी चोरी हो जाती है। गाड़ी पर चेन लॉक भी लगाकर रखें। आज्ञा से-थाना छोटी ग्वालटोली...।
इन दिनों सरवटे बस स्टैंड की पार्किंग में कुछ ऐसे वाक्य लिखे गए हैं। इसका सीधा सा मतलब लोगों के लिए है कि स्टैंड प्रबंधन और पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए हैं और उन्होंने इंदौर के लोगों से कहा है कि सॉरी...खुद की जिम्मेदारी पर रखें गाड़ी, हम नहीं रोक पा रहे हैं चोरी। सरवटे बस स्टैंड की पार्किंग से आए दिन गाड़ी, बैटरी और अन्य पार्ट्स चोरी हो रहे हैं। इस पर इस तरह के गैरजिम्मेदार स्लोगन पढ़कर लगता है कि सरवटे बस स्टैंड की पार्किंग से चोरी की वारदातों को रोकने में पुलिस और स्टैंड प्रबंधन नाकाम है। पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले इससे चिंतित हैं।
22 सुरक्षाकर्मी...फिर भी खाली हाथ
लोगों का कहना है कि पुलिस का काम चोरी रोकने का है, लेकिन स्लोगन से ऐसा लगता है कि पुलिस अपनी नाकामी पहली बार खुले तौर पर स्वीकार कर रही है। यह और बात है कि 24 घंटे मुस्तैदी का दावा किया जाता है। करोड़ों रुपए में बनाए सरवटे बस स्टैंड पर 22 सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं। प्रबंधन और पुलिस अगर चोरी रोक पाते तो शायद जनता से ही सतर्क रहने को नहीं कहते।
- यह बात सही है कि बस स्टैंड से गाडि़यां चोरी होती हैं। अभी स्टैंड पर पार्किंग फ्री है तो कोई भी किसी की गाड़ी ले जाता है। जब भी बस स्टैंड समिति की बैठक होगी, उसमें हम प्रस्ताव रखेंगे कि स्लीप सिस्टम से गाडि़यों की मॉनिटरिंग की जाए। अपनी जिम्मेदारी पर वाहन रखने की सूचना नगर निगम ने अन्य विभागों के साथ मिलकर लिखवाई है।
दिनेश पटेल, प्रबंधक, सरवटे बस स्टैंड
Published on:
29 May 2023 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
