बारिश की आहट के साथ ही रविवार को पातालपानी में सैर-सपाटे का मजा लेने लोगों की भीड़ उमड़ी। यहां सेल्फी का जबरदस्त क्रेज नजर आया, हर कोई अपने मोबाइल से सेल्फी लेकर खुद के साथ दोस्तों व पातालापानी के नजारों को कैद करता दिखाई दिया। यहां से निकली नदी अभी सूखी है व झरने से पानी गिरने का दृश्य भी फिलहाल नजर नहीं आया। इसके बावजूद रविवार अवकाश का मजा लेने के लिए कई लोग यहां पहुंचे। हर कोई एक-दूसरे के मोबाइल से फोटो खिंचता व सेल्फी लेते नजर आए।
सेल्फी के चक्कर में कई युवा खतरनाक स्थान पर भी पहुंच गए व जोखिम उठाकर सेल्फी लिए। यहां से गुजर रही खंडवा-महू ट्रेन के इंजन के सामने आकर व जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने से युवा बाज नहीं आए।
डेंजर जोन पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं
पातालपानी में कई डेंजर पाइंट हैं, जहां हर बारिश हादसे होते हैं, लेकिन ऐसे पाइंट पर सुरक्षा के इंतजाम इस बार भी नहीं किए गए। उधर, युवाओं को ऐसे स्थानों पर जाने से रोकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है।
बंदरों से लोग परेशान
पातालपानी में बंदरों से लोग परेशान नजर आए। यहां बंदरों के झुंड लोगों के इर्द-गिर्द घूमकर उन्हें परेशान करते रहे। कुछ लोग को बंदरों से बचने के लिए भागना पड़ा।