19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर वादियों में छुक-छुक कर चलेगी हेरिटेज ट्रेन, टिकट भी है बहुत सस्ता

इंदौर। आखिरकार रेलवे ने हरी झंडी दे दी... 26 अगस्त से पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन फिर शुरू की जा रही है। शुरुआत में इसे शनिवार-रविवार चलाया जाएगा। पहले यह ट्रेन महू से चलती थी, अब यात्रियों को पातालपानी जाना होगा। यात्रियों की संख्या ज्यादा रही तो रोज भी चलाई जा सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
capture_1.png

Patalpani-Kalakund heritage train

ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 13.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड-पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चलकर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी। ट्रेन में दो एसी चेयर कार सी1-सी2, तीन नॉन एसी चेयर कार डी1, डी2 और डी3 रहेंगे। मालूम हो, हर साल बारिश में कालाकुंड की प्राकृतिक वादियों से रूबरू कराने के लिए रेलवे स्पेशल हेरिटेज ट्रेन का संचालन करता है। महू-सनावद का ब्रॉडगेज का काम चलने के कारण यह ट्रेन बंद कर दी गई थी। अब महू के बजाय इसका संचालन पातालपानी से किया जाएगा। पातालपानी में ही ट्रेन का मेंटेनेंस भी होगा।

एसी का 265, नॉन एसी का 20 टिकट

हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। ट्रेन की एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया 265 रुपए, नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपए प्रति यात्री रखा गया है। टिकट की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट, बुकिंग एजेंट से करवाई जा सकती है।