
Patalpani-Kalakund heritage train
ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 13.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड-पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चलकर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी। ट्रेन में दो एसी चेयर कार सी1-सी2, तीन नॉन एसी चेयर कार डी1, डी2 और डी3 रहेंगे। मालूम हो, हर साल बारिश में कालाकुंड की प्राकृतिक वादियों से रूबरू कराने के लिए रेलवे स्पेशल हेरिटेज ट्रेन का संचालन करता है। महू-सनावद का ब्रॉडगेज का काम चलने के कारण यह ट्रेन बंद कर दी गई थी। अब महू के बजाय इसका संचालन पातालपानी से किया जाएगा। पातालपानी में ही ट्रेन का मेंटेनेंस भी होगा।
एसी का 265, नॉन एसी का 20 टिकट
हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। ट्रेन की एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया 265 रुपए, नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपए प्रति यात्री रखा गया है। टिकट की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट, बुकिंग एजेंट से करवाई जा सकती है।
Published on:
25 Aug 2023 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
