
patrika
इंदौर. पत्रिका और श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 'पत्रिका एजुकेशन फेयर- 2022Ó का आयोजन किया जा रहा है। 9 अगस्त से रेसकोर्स रोड स्थित बॉस्केटबाल कॉम्प्लेक्स में होने वाले पत्रिका एजुकेशन फेयर में कोचिंग, कॉलेज और यूनिवर्सिटी सब कुछ एक जगह मिलेगी। 10 अगस्त तक चलने वाले फेयर में मैनजमेंट, इंजीनियरिंग, जर्नलिज्म, सिविल इंजीनियरिंग, एविएशन, फॉर्मेसी, टेक्नॉलोजी, कम्यूनिकेशन और डिजाइनिंग सहित कई कोर्सेस की जानकारी एक साथ मिलेगी।
शिक्षा की बारिश और कॅरियर की बौछार
इसमें हर घंटे स्कॉलरशिप लक्की ड्रॉ भी होगा और एक्सपट्र्स द्वारा कॅरियर काउंसलिंग भी की जाएगी। सभी स्टूडेंट्स के लिए एंट्री फ्री रहेगी। स्टूडेंट्स फेयर में एक्सपट्र्स से फ्यूचर से जुड़े कई सवाल कर सकते हैं। आइआइएसटी इंदौर इसमें एसोसिएट स्पांसर है। फेयर के माध्यम से मिलेगा लाभ पत्रिका एजुकेशन फेयर- 2022 के माध्यम से स्टूडेंट को कॅरियर के साथ ही उच्च शिक्षा एवं प्रोफेशनल एजुकेशन भी विशेषज्ञों की मदद मिलेगी। बड़े एवं नामी एजुकेशन काउंसलर वाले संस्थानों की मदद से स्टूडेंट अपने भविष्य पर चर्चा कर पाएंगे।
यह फेयर में रहेंगे साथ
वहीं ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, एक्रोपॉलिस, ग्लोबल गेटवेस, अवंतिका यूनिवर्सिटी, ए फ्लायर इंस्टिट्यूट, अक्सा एविएशन, आइसीएसआइ, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एयरोड्रीम एविएशन एकेडमी पार्टिसिपेंट्स होंगे।
Published on:
08 Aug 2022 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
