24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैजेट एडिक्शन प्रभावित कर रहा है हमारी संस्कृति-सुमेर सिंह

पत्रिका चैंज मेकर्स और डेली कॉलेज स्टूडेंट पलक गर्ग की पहली किताब 'मीट योरसेल्फ' का विमोचन

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Sep 13, 2016

palak garg

palak garg


इंदौर@
युवाओं में गैजेट एडिक्शन इतना बढ़ गया है कि इसकी वजह से हमारी संस्कृति प्रभावित हो रही है। बच्चे और युवा पारिवारिक मूल्यों से दूर हो रहे हैं। उनमें संस्कारों की कमी नजर आने लगी है। यह बात डेली कॉलेज के प्रिंसिपल सुमेर सिंह ने कही। वे सोमवार को डेली कॉलेज परिसर में स्कूल की ही छात्रा पलक गर्ग की पहली किताब 'मीट योरसेल्फ' का विमोचन कर रहे थे। पलक की यह किताब खास तौर से उन किशोरों और युवाओं के लिए है, जो इंटरनेट, वाट्सएप, गेमिंग आदि के एडिक्ट हो चुके हैं।


यह भी पढ़ें:-
कैलाश बोले, प्रदेश अध्यक्ष खुद को सीएम समझ रहे हैं, उन्हें हैसियत में रहना चाहिए.


पलक ने इस मौके पर बताया कि जब वे सातवीं-आठवीं क्लास में थी, तब वे भी गैजेट एडिक्ट थीं। देर रात तक उनके हाथ में मोबाइल या लैपटॉप रहता था। यह सिलसिला उनके 11वीं क्लास में आने तक चला। उसी दौर में वे योग की तरफ मुड़ीं और योग ने ही उन्हें इस एडिक्शन से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि जिस तरह मैं गैजेट एडिक्शन से बाहर आई, उसी तरह अन्य युवा भी इससे बाहर आ सकें और अपने अंदर की एनर्जी को पहचान सकें, इसलिए मैंने इस किताब को लिखने का मन बनाया। किताब लिखने में सबसे बड़ा प्रोत्साहन उन्हें अपनी मां ज्योति गर्ग और प्रिंसिपल सुमेरसिंह से मिला। समारोह में डेली कॉलेज में एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ऑस्ट्रेलिया से आए स्टूडेंट्स भी शामिल हुए। उनके देश में भी पैरेन्ट्स बच्चों के इस एडिक्शन से परेशान हैं।




इनर थिंकिंग बदलता है योग

पलक गर्ग ने बताया कि जब मैं गैजेट एडिक्ट थी, उस वक्त मुझे बिहेवरियल प्रॉब्लम थी। मैं पैरेन्ट्स सहित परिवार के हर सदस्य से बदतमीजी से पेश आने लगी थी। फोन से चिपके रहने पर जब कोई मुझे टोकता था तो गुस्सा आता था। फिर मैंने योग पर रिसर्च शुरू किया। मुझे महसूस हुआ कि एडिक्शन से बाहर निकलने के अन्य उपाय सतही हैं, क्योंकि वे केवल कुछ देर आपको गैजेट्स से दूर तो कर देते हैं, पर आपकी सोच नहीं बदलते, योग आपकी थिंकिंग बदल देता है और आप अपनी इच्छा से गैजेट्स का इस्तेमाल सीमित कर देते हो।


palak garg yoga

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग