18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीसी सेठी ने पाया ‘लक्ष्य, शहर का बना पहला हॉस्पिटल

स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्लैटिनम बैज से फिर नावाजा गर्भवतियों व नवजात शिशुओं को बेहतर सुविधा और उपचार देने से पाया स्थान जिला को दूसरी बार मिला ताज

2 min read
Google source verification
pc srthi hospital

पीसी सेठी ने पाया 'लक्ष्य, शहर का बना पहला हॉस्पिटल

इंदौर।

शासकीय प्रकाशचंद सेठी (पीसी सेठी) हॉस्पिटल ने एक बार फिर लक्ष्य (लेबर रूम क्वालिटी इ्प्रेवमेंट इंनिशिएटिव) कार्यक्रम में बाजी मार ली है। यह शहर का पहला अस्पताल बन गया है, जिसने लगातार दूसरी बार यह स्थान पाया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लक्ष्य कार्यक्रम में शामिल हुए अस्पतालों के मूल्यांकन परिणाम कल जारी किए। सेठी हॉस्पिटल ने प्लैटिनम बैज पाया है।

दरअसल, लक्ष्य कार्यक्रम में शामिल सेठी हॉस्पिटल का मूल्यांकन के लिए 30 और 31 मार्च को दिल्ली और तमिलनाडु की टीम ने निरीक्षण किया था। सरकार का लक्ष्य कार्यक्रम के माध्यम से सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में प्रत्येक गर्भवती महिला और नवजात को बेहतर उपचार के साथ ही सुविधाएं देना है। सेठी हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ और इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. ज्योति सिमलोत ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर अस्पताल की व्यवस्थाओं से लेकर मरीज के उपचार व सुविधाओं में लगातार सुधार हुआ है। लगातार मूल्यांकन से लेबर रूम, मैटरनिटी ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू में गर्भवती की देखभाल की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी।

लेबर रूम में 93, ओटी में 91 प्रतिशत

डॉ. सिमलोत ने बताया कि लक्ष्य की मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल ने लेबर रूम के मानदंडों को पूरा करने में 93 प्रतिशत स्कोर हासिल किया, जबकि प्रसूति ऑपरेशन थिएटर के लिए 91 प्रतिशत अंक मिले हैं। डॉ. सिमलोत के अनुसार सरकार द्वारा मूल्यांकन के परिणाम मंगलवार को जारी किए गए। सेठी अस्पताल दो बार प्लेटिनम बैज के साथ सर्टिफिकेशन पाने वाला जिले का इकलौता अस्पताल बन गया है। हालांकि, हमने 2021 में किए गए वर्चुअल असेसमेंट में 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं और कुछ मुद्दों के कारण इस साल कुछ अंकों में कम हासिल कर पाए हैं।

अब और करेंगे सुधार

डॉ. सिमलोत ने बताया कि बायो-मेडिकल वेस्ट, टोकन सिस्टम पर पॉइंट कट रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल ने लिनन की सफाई, कर्मचारियों की सुरक्षा और दवाइयों व उपकरणों की उपलब्धता सहित कई मानदंडों में 100 प्रतिशत प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने कहा कि जिन ङ्क्षबदुओं पर मूल्यांकनकर्ताओं ने मरीजों के लिए टोकन प्रणाली और इंटरकॉम सुविधा, मेडिकल वेस्ट सहित अन्य में कमी पाई, हम अगले मूल्यांकन में इन सुविधाओं में सुधार करेंगे।