
पीसी सेठी : अब 24 घंटे तैनात रहेंगे डाॅक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ
इंदौर।
शासकीय प्रकाशचंद सेठी हॉस्पिटल (पीसी सेठी ) में मरीजों की सुविधाओं में विस्तार होने जा रहा है। जल्द ही 24 घंटे मेडिकल सुविधाएं मिलने लगेंगी। सर्जरी विभाग में भी दो नए डॉक्टर आ रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन मरीजों की सुविधा में विस्तार करने के साथ ही अस्पताल में फैली अव्यवस्था को भी दूर करने में जुट गया है। यह सारी कवायद नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंर्डड (एनक्यूएएस) के लिए की जा रही है। इस सर्टिफिकेट के बाद अस्पताल को भारत सरकार की ओर से आर्थिक मदद दिए जाने के साथ ही संसाधनों की कमियों को भी पूरा किया जाएगा।
बता दें कि पूर्व में अस्पताल ने एनक्यूएएस में राज्य स्तरीय प्लेटिनम अवॉर्ड प्राप्त कर चुका है। अब अस्पताल प्रबंधन नेशनल के लिए तैयारी कर रहा है। यहां पर मरीजों के लिए कई प्रकार की सुविधाओं का इजाफा किया गया है। अब अस्पताल प्रबंधन एक कदम और आगे बढ़ा रहा है। अस्पताल के प्रभारी डॉ. निखिल ओझा ने बताया कि अस्पताल ने एनक्यूएएस मूल्यांकन के लिए आवेदन किया है और इस अवॉर्ड को हासिल किए जाने के लिए मानकों के अनुसार सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमने स्टेट क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन क्वालीफाई कर प्लेटिनम बैज प्राप्त कर चुके हैं। नेशनल लेवल के लिए एनक्यूएएस के लिए भी आवेदन किया है।
उन्होंने बताया कि हमने अस्पताल में आपातकालीन यूनिट संचालित करने के लिए जगह भी चिह्नित कर ली है। जिसमें 24 घंटे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ तैनात रहेगा। जिस प्रकार लेबर रूम में डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहता है, उसी प्रकार आपातकालीन यूनिट में भी मौजूद रहेंगे। मरीज के आने पर सबसे पहले उसका प्राथमिक उपचार एमरजेंसी रूम में ही किया जाएगा। उसके बाद उसे भर्ती कर आगे का इलाज शुरू कर दिया जाएगा। इस सेवा के शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। गर्भवती महिलाओं से लेकर बच्चों को फायदा होगा।
सर्जरी विभाग की जरूरत थी
डॉ. ओझा ने बताया कि हॉस्पिटल में सर्जरी विभाग की बहुत आवश्यकता थी। इसे सरकार ने पूरा कर दिया है। दो नए डॉक्टर पोस्ट ग्रेजुएट इन सर्जरी आ रहे हैं। इनके आने के बाद गंभीर बीमारियों की सर्जरी यहां पर भी हो सकेगी। ये डॉक्टर अगले सप्ताह जा जाएंगे।
जल्द ही दल दौरा करेगा
इधर, नोडल अधिकारी डॉ. ज्योति सिमलोट ने बताया कि एनक्यूएएस के लिए इस महीने या आने वाले महीने में कभी भी दल आ सकता है। उन्होंने कहा कि हमने पूरी तैयारी कर ली है। हमें विश्वास है कि अस्पताल शहर में राष्ट्रीय प्रमाणन प्राप्त करने वाला यह पहला अस्पताल बन जाएगा।
Published on:
13 Jul 2022 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
