19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब दूर दराज रहने वालों को इलाज और जांच के लिए नहीं आना पड़ेगा बड़े शहर, आपके नजदीक ही बड़ी सुविधा शुरु

स्पोक एंड हब के तहत स्वास्थ्य केंद्रों पर टेली-कम्यूनिकेशन के साथ 45 जांचें शुरू। इलाज के साथ जांच के लिए भी अब नहीं आना पड़ेगा शहर।

less than 1 minute read
Google source verification
News

अब दूर दराज रहने वालों को इलाज और जांच के लिए नहीं आना पड़ेगा बड़े शहर, आपके नजदीक ही बड़ी सुविधा शुरु

अब मध्य प्रदेश के इंदौर के अंतर्गत आने वाले दूरदाराज के इलाकों में मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों को पैथोलॉजी जांचों के लिए अब शहर नहीं आना पड़ेगा। स्पोक एंड हब योजना के तहत सुदूर इलाकों के अस्पतालों में टेली कम्यूनिकेशन के साथ ही पैथोलॉजी जांचों की सुविधा शुरू हो चुकी है।

इस योजना का क्रियान्वयन ई-संजीवनी प्रोजेक्ट के तहत पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। योजना के तहत मरीजों की जांच के लिए उनके सैंपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजे जा रहे हैं। हब पर कुल 45 तरह की पैथोलॉजी जांच सुविधा मिलेगी। 34 जांचें मशीनों और 11 रैपिड टेस्ट किट से की जाएगी।

यह भी पढ़ें- 5 लाख की ड्रग्स के साथ पकड़ाया तस्कर, पूछताछ में हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे

इसी तरह सिविल अस्पतालों में 52, जिला अस्पताल स्तर पर 101 तरह की जांच हो सकेगी। कंपनी द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों व सिविल अस्पतालों में आवश्यक मशीनों की स्थापना की जा रही है। एनएचएम के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. पंकज शुक्ला ने बताया कि मरीजों को प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल स्तर पर हार्मोन व ह्रदय रोग से संबंधित पैथोलाजी जांचों की सुविधा मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें- विश्व में इंदौर का मान बढ़ाने वाले पुलिसकर्मियों से खुश हुए थे शिवराज, अब मिला सम्मान


ये होंगी सुविधाएं

-चिकित्सा अधिकारी द्वारा मरीजों का परीक्षण कर आवश्यकतानुसार जांचों की सलाह दी जाएगी।

-स्पोक पर पदस्थ लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार सैंपल लिए जाएंगे।

-जांचें रैपिड डायग्नोस्टिक किट द्वारा की जाएंगी।

-34 तरह की जांचों के लिए सैंपल लिया जाएगा।

-सैंपल ट्रांसपोर्टेशन पर्सन द्वारा सैंपल पहुंचाया जाएगा।

शराब के नशे में धुत दो युवक सड़क पर उड़ा रहे थे 500 - 500 के नोट, वीडियो वायरल