- PFI के लिए जासूसी मामला- गिरफ्तार लॉ स्टूडेंट से चल रही पूछताछ- ATS और NIA कर रही पूछताछ- युवती के पास से निकले थे 1 लाख 26 हजार
इंदौर के कोर्ट में देश के प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI से जुड़े केस में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई लॉ की छात्रा सोनू मंसूरी से अब एटीएस और एनआईए पूछथाछ कर रही है। इससे पहले सोमवार को पुलिस उसे लेकर सिल्वर विंग बिल्डिंग भी पहुंची थी, जहां से कुछ संदिग्ध डाक्यूमेंट जब्त किए गए हैं। इसी के साथ उसकी रूममेट युवती से भी पूछताछ की गई है।
आपको बता दें कि, कोर्ट में हिंदू संगठन से जुड़े तनु शर्मा की जमानत पर बहस चल रही थी, तभी सोनू उस सुनवाई का वीडियो बना रही थी। वहां मौजूद वकीलों ने जब ये देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आकर जब सोनू की तलाशी ली तो उसके पास से 1 लाख 26 हजार रूपए मिले थे। इसके बाद रविवार को पुलिस ने सोनू को 3 दिन के रिमांड पर लिया। दूसरी और पूछताछ के लिए नूरजहां खान की तलाशी के लिए पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई की थी, लेकिन वो भी अब तक पुलिस के हाथ नहीं आ पाई है।
एडिशनल कमिश्नर ने कही ये बात
इस संबंध में इंदौर के एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर का कहना है कि, युवती का मोबाइल जब्त है, जिसमें कई चीजें मिलने की संभावना है। गौरतलब है कि, पुलिस अभी तक अपने बयान पर अड़ी हुई है। बस यही कह रही है कि, नूरजहां के कहने पर ही वो वीडियो बनाया गया था। हालांकि सोनू मंसूरी देवास के लॉ कॉलेज की छात्रा है। फिलहाल, इस पूरे मामले में अब एटीएस सहित कई नेशनल एजेंसी जांच में जुट गई है।