रितेश अजमेरा उर्फ चंपू के खिलाफ कार्रवाई के बाद से ही प्लॉटों की खरीदी-बिक्री में किए गए फर्जीवाडे़ के तथ्य जुटाए जा रहे हैं कि प्लॉटों की रजिस्ट्री के खेल किस तरह से किए गए और वास्तविक प्लॉट मालिक कौन है? जमीन के डायवर्शन, विकास अनुमति आदि में की गई गड़बडि़यों व तथ्यों को छिपाकर कागज बनवाने जैसे मुद्दों पर तो एसडीएम रवीश श्रीवास्तव की जांच पहले से आगे बढ़ रही है। अब चंपू द्वारा करवाई गई रजिस्ट्रियों की भी जांच की जा रही है।