15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीपल्याहाना ब्रिज के पिलर डिजाइन से बनेंगे, 11 मीटर गहराई से डलेगी पायल

जवाहर मार्ग पुल के बाद अब कृष्णपुरा पुल के हालात भी हुए बदतर, पर निगम बेखबर

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Nov 16, 2018

indore

पीपल्याहाना ब्रिज के पिलर डिजाइन से बनेंगे, 11 मीटर गहराई से डलेगी पायल

इंदौर. शहर में रिंग रोड पर बढ़ रहे ट्रैफिक की संभावना को देखते हुए पीपल्याहाना चौराहे पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। यह ओवर ब्रिज बायपास की ओर बस रहे इंदौर की ओर जाने वाले रास्ते को सुगम बनाएगा। आइडीए ने इसका काम शुरू कर दिया है। ब्रिज के लिए तैयार तकनीकी डिजाइन को भी अंतिम रूप से स्वीकृति दे दी गई है।

अब काम तेजी से शुरू होगा। फिलहाल एक ओर से कार्य होगा, जिससे यातायात की सुगमता बनी रहेगी। दरअसल, आइडीए की योजना 140 और इससे आसपास लगी कॉलोनियों में तेजी से रहवासी क्षेत्र बढ़ रहा है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि रिंग रोड और इससे लगी अन्य सडक़ों पर रोजाना जाम की स्थिति बनती है। आइडीए ने ट्रैफिक सर्वें करवाने के बाद इस बिल की डिजाइन तैयार की है।

मिट्टी परीक्षण के बाद हाल ही में 11 मीटर गहरी पायल खोदी जा रही है, जिसके आधार पर पिलर बनेंगे। बताया जा रहा है, जमीन बहुत ही हार्ड है। अब तक दो मशीनें खराब हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार पहले एक मशीन का छोटा सा हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था। अब दूसरी में भी दिक्कत आ रही है।

ट्रैफिक किया डायवर्ट
कांट्रेक्टर द्वारा पहले दोनों ओर से काम शुरू करने का मन बनाया गया था। फिलहाल स्थितियों को देखते हुए अभी एक ही ओर से निर्माण शुरू किया गया है, जिससे एक ही लेन बंद है। एक लेन बंद होने से टै्रफिक डायवर्ट किया गया है। इसका असर टै्रफिक जाम के रूप में देखने को मिल रहा है।

जवाहर पुल के ढहने के बाद भी नगर निगम ने कोई सबक नहीं लिया है। यही वजह है कि शहर के अन्य पुल भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। गुरुवार को पत्रिका टीम कृष्णपुरा पुल पर पहुंची तो उसकी दशा बद से बदतर नजर आई। पुल के कई हिस्से काफी जर्जर हो चुके हैं। कई जगह तो लोहे के छड़ नजर आ रहे हैं। पुल इतनी बदतर स्थिति में है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है।