19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

pm awas booking: पीएम आवास योजना को लेकर आई जरूरी खबर, ऐसे कराएं बुकिंग

डिजिटल हुआ इंदौर: ऐप से बुक होंगे पीएम आवास के फ्लैट, बुकिंग में रहेगी पारदर्शिता

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Jan 13, 2024

pm-awas-booking.png

प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट की बुकिंग अब 311 ऐप के माध्यम से होगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान ही हितग्राही द्वारा इंदौर-311 ऐप से प्रधानमंत्री आवास की बुकिंग कराई गई।

भार्गव ने कहा कि स्वच्छ इंदौर को अब डिजिटल इंदौर बनाना है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास का आवंटन पारदर्शी तरीके से हो और सभी को समान अवसर मिले, इसलिए आवास का आवंटन डिजिटल प्लेटफॉर्म से भी किया जा सकेगा। इंदौर-311 ऐप से फ्लैट्स बुक कर सकते हैं। मालूम हो, कुछ दिनों पहले पीएम आवास योजना के तहत फ्लैट आवंटन के नाम पर दो लाख रुपए अतिरिक्त लेने का खुलासा हुआ था।

शुक्रवार को महापौर ने अधिकारियों के साथ ताप्ती परिसर में निर्मित फ्लैट्स का निरीक्षण कर हितग्राहियों से चर्चा की। सुदामा नगर क्षेत्र की बस्तियों के रहवासियों को यहां शिफ्ट करने के संबंध में व्यवस्था जुटाने के निर्देाश दिए।

इंदौर को नए पूर्वी बायपास की सौगात 47 गांवों में खरीदी-बिक्री पर रोक

इंदौर. पश्चिमी ग्रेटर रिंग रोड के बाद में अब नए पूर्वी बायपास को लेकर हलचल तेज हो गई है। इंदौर भू अर्जन विभाग ने बिचौली हप्सी, कनाड़िया, खुड़ैल, महू और सांवेर तहसील के 47 गांवों की जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी। इसके साथ में जमीन का डायवर्शन भी नहीं होगा और न ही कोई विकास अनुमति जारी की जाएगी।

इंदौर को एक और सौगात मिलने जा रही है। लंबे समय से पूर्वी बायपास की कवायद चल रही थी, लेकिन कार्रवाई अब कागजों में उतर आई है। अपर कलेक्टर व जिला भू अर्जन अधिकारी ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है, जिसमें बिचौली हप्सी, कनाड़िया, खुड़ैल, महू और सांवेर के एसडीओ व सक्षम प्राधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पूर्वी बायपास आपके क्षेत्र से होकर गुजरेगा। 47 गांवों की जमीन की प्रकृति, श्रेणी में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन व खरीदी-बिक्री कदापि न करें। खरीदी-बिक्री के साथ डायवर्शन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। गौरतलब है कि पूर्वी बायपास का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी करने जा रही है।

जरूरी खबरें

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी तैयार, फरवरी में आएगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
एक क्लिक पर देखें 5वीं से 12वीं तक का टाइम टेबल
सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, इस बार बढ़ने वाली है बंपर सैलरी
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी तैयार, फरवरी में आएगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
लोकसभा चुनाव में भी चौंकाएगी भाजपा, 29 में से 15 सीटों पर आएंगे नए चेहरे
लोकसभा के चुनाव कब होंगे ? आ गई संभावित तारीख
मध्यप्रदेश के 12 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर