
Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana
इंदौर। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana) के तहत 60 वर्ष की उम्र के बाद तीन हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। योजना के तहत 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 15 हजार रुपए से कम आय वाले सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक पात्र हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर जिले में पात्र श्रमिकों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है।
अब तक जिले में डेढ़ सौ के करीब गांव और शहरी क्षेत्र में हजारों श्रमिकों को इस योजना से जोड़ा गया। इसके अलावा श्रमिकों को जागरूक करने के लिए शिविर भी ओधोगिक क्षेत्रो में लगाए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत श्रमिकों को प्रतिमाह 55 से 200 रुपए का प्रीमियम जमा करना होगा। 50 प्रतिशत प्रीमियम की राशि भारत सरकार श्रम मंत्रालय वहन करेगा। श्रमिक की उम्र 60 वर्ष होने पर उसे तीन हजार रुपए प्रतिमाह की पेंशन शुरू हो जाएगी।
योजना के संचालन के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम को अधिकृत किया गया है। योजना के लिए इच्छुक श्रमिक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना नामांकन करा सकते हैं।
इस योजना में नामांकन के समय श्रमिक को आधार कार्ड एवं बैंक खाता नंबर अनिवार्य रूप से देना होगा। प्रीमियम की प्रथम किश्त श्रमिक के आयु वर्ग के अनुसार कामन सर्विस सेंटर में नगद जमा की जाएगी।
Updated on:
01 Jul 2024 12:50 pm
Published on:
01 Jul 2024 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
