
10 बजे आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिये मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम
इंदौर. प्रवासी भारतीय सम्मेलन में संबोधित करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर आ रहे हैं, वे ठीक 10 बजे इंदौर पहुंच जाएंगे, वे करीब चार घंटे में इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रवासी भारतीयों से मिलने के साथ ही यहीं लंच भी करेंगे। इसी के साथ वे स्वतंत्रता संग्राम में शामिल प्रवासी भारतीयों के योगदान पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर आएंगे, वे 10.25 पर सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद व गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान को रिसीव करेंगे, इसके बाद 10.30 विदेश मंत्री एस जयशंकर स्वागत भाषण देंगे, इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान, सूरीनाम के राष्ट्रपति और गुयाना के राष्ट्रपति प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे, इसके बाद 11.05 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा, 11.24 पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा, फिर ग्रुप फोटो और इसके बाद दोपहर 12 से 1 बजे तक पीएम मोदी सभी देशों के राष्ट्रपतियों से मुलाकात करेंगे, 1 बजे लंच के बाद दोपहर 2 बजे पीएम मोदी फिर इंदौर से रवाना हो जाएंगे। इस प्रकार वे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 4 घंटे इंदौर में रूकेंगे।
Updated on:
09 Jan 2023 03:32 pm
Published on:
09 Jan 2023 08:14 am

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
