17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 घंटे के लिए इंदौर आ रहे पीएम मोदी, चौकन्ना हुआ खुफिया विभाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इंदौर आ रहे हैं, वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है.

2 min read
Google source verification
pm.jpg

इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इंदौर आ रहे हैं, वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है, पीएम के इंदौर आने से लेकर जाने तक विभाग काफी एक्टिव रहेेगा, इस दौरान कोई भी व्यक्ति पीएम के नजदीक नहीं जा पाएगा, पीएम यहां जो भोजन करेंगे वह पहले चार अफसरों द्वारा चेक किया जाएगा, इसके बाद पीएम तक पहुंचेंगे। पीएम की इस यात्रा को लेकर आईबी का हाई अलर्ट है। इस दौरान इंदौर से आवाजाही करने वाले कई रूट भी बंद रहेंगे, इस कारण आप इस दौरान इंदौर आवाजाही कर रहे हैं, तो रास्तों का भी पता कर लें, ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन के लिए 9 जनवरी की सुबह 4 घंटे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर आ रहे है। यात्रा को लेकर आइबी का हाई अलर्ट है और इसे ध्यान में रखते हुए एसपीजी ने व्यवस्था की है।बिना जांच के कोई भी प्रधानमंत्री के नजदीक नहीं पहुंच पाएगा। जो भोजन परोसा जाना है उसकी कच्ची सामग्री के खाद्य विभाग ने सैंपल ले लिए है। तैयार भोजन का सैंपल होगा, चार अधिकारी चखेंगे फिर प्रधानमंत्री तक पहुंचेगा।

प्रधानमंत्री सोमवार सुबह करीब 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। यात्रा को लेकर आइबी का हाई अलर्ट है इसलिए प्रदेशभर में कुछ संदेही संगठन से जुड़े लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट से लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक कड़ी सुरक्षा है। प्रधानमंत्री बुलेट प्रूफ गाड़ी में पहुंचेंगे। सभी बिल्डिगों पर पुलिस बल तैनात है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त कमिश्नर राजेश हिंगणकर व डीआइजी ललित साक्यवार के साथ एसपीजी के अधिकारी लगातार बैठक कर जांच रहे हैं। मंच की व्यवस्था आइपीएस सिद्धार्थ चौधरी व एएसपी पद्मविलोचन शुक्ला के पास है। एसपीजी के घेरे में प्रधानमंत्री रहेंगे, स्थानीय पुलिस बल दूसरे घेरे में रहेगा। जिस कमरे में प्रधानमंत्री जाएंगे और जहां बैठक होगी उसकी पुख्ता सुरक्षा जांच की गई है। सोमवार सुबह भी होगी और फिर किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। राष्ट्रपति की सुरक्षा इनके साथ आने वाले सीआरपीएफ के कमांडों व पुलिस के पास रहेगी।

यह भी पढ़ेः प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू, जानिये क्या बोले सीएम शिवराज

सुरीनाम-गुयाना राष्ट्रपति के साथ करेंगे चर्चाकन्वेंशन सेंटर में आगमन के बाद मोदी सुरीनाम व गुयाना का राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे और फिर शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद अन्य अतिथि लंच के लिए जाएंगे और प्रधानमंत्री पहली मंजिल के कमरे में। वे चुनिंदा अतिथियों के साथ लंच करेंगे। पहली मंजिल पर सुरीनाम व गुयाना राष्ट्रपति के साथ मीटिंग होंगी। ऊपर के कमरे में पूरी तैयारी है। प्रमुख प्रतिनिधि भी यहां मौजूद रहेंगे।