21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री के दौरे में कैलाश को नहीं मिली तवज्जो

मोदी ने ताई के हाल-चाल जाने, मोघे से पूछा स्वास्थ्य, उज्जैन में नहीं गए विजयवर्गीय, प्लेन उडऩे से पहले ही लौट रहे थे कैलाश, नरोत्तम ने रोका

2 min read
Google source verification
प्रधानमंत्री के दौरे में कैलाश को नहीं मिली तवज्जो

प्रधानमंत्री के दौरे में कैलाश को नहीं मिली तवज्जो

इंदौर। महाकाल लोक के लोकार्पण में कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर आए थे। कई नेताओं ने इंदौर एयरपोर्ट पर अगवानी और विदाई भी दी, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी थे। बड़ी बात ये रही कि प्रधानमंत्री ने उन्हें तवज्जो नहीं दी, जबकि ताई से हाल-चाल पूछे और मोघे के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उज्जैन के आयोजन में भी कैलाश की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही।

कल प्रधानमंत्री के हाथों महाकाल लोक का लोकार्पण हो गया। मध्यप्रदेश शासन के भव्य आयोजन में कई केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल तो शिवराज सरकार के मंत्री, कई सांसद और भाजपा के बड़े पदाधिकारी मौजूद थे। एक तरह से कहा जाए तो मध्यप्रदेश भाजपा का क्रीम मौजूद थी, लेकिन राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय नदारद थे। उनकी अनुपस्थिति खासी चर्चा का विषय थी, क्योंकि कैलाश का उज्जैन से पुराना नाता भी है। वर्ष 2004 में वे सिंहस्थ के प्रभारी मंत्री भी थे। कल के परिदृष्य में वे पूरी तरह से गायब थे। वे इंदौर के ही मंदिर में बैठकर सपत्नीक कार्यक्रम देख रहे थे।

इधर, मोदी की इंदौर में अगवानी व विदाई के दौरान वे एयरपोर्ट पर जरूर नजर आए। वहां भी बड़ा घटनाक्रम हुआ, जिसमें मोदी ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को देखकर पूछा- ताई आप कैसी हैं? इस पर ताई ने अच्छे होने की जानकारी दी। कैलाश की बारी आई तो अभिवादन करने पर सामान्य रूप से देखकर मोदी आगे बढ़ गए। वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे से जरूर पूछा कि आपका स्वास्थ्य कैसा है? मोघे ने अच्छा होने का इशारा किया।

इस पर वे आगे बढ़ गए। लौटते समय भी मोदी ने कैलाश को तवज्जो नहीं दी। ये नजारा मौके पर मौजूद सारे नेता देख रहे थे। जैसे ही मोदी प्लेन में पहुंचे, वैसे ही कैलाश लौटने लगे। इस पर गृह व प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें टोक दिया। कहना था कि प्लेन तो उड़ जाने दो, फिर चले जाना। ये सुनकर कैलाश रुक गए। जैसे ही मोदी का प्लेनउड़ा, वे भी रवाना हो गए।

तोमर ने भी पूछा- कहां हैं?
महाकाल लोक के लोकार्पण में केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर भी आए थे। वे सुबह उज्जैन पहुंच गए थे, जहां कुछ देर सर्किट हाउस में रुकने के बाद वे महाकाल मंदिर पहुंच गए। महाकाल बाबा के दर्शन करने के बाद अभिषेक किया और आरती करने के बाद संतों के समागम में पहुंचे। भोजन के बाद सभी संतों का स्मान किया।

बाद में वे रात 10.10 बजे की नियमित फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए। एयरपोर्ट पर जब वे लौट रहे थे तब इंदौर के कई नेता मौजूद थे। विधायक रमेश मेंदोला को देखकर तोमर ने पूछ लिया कि कैलाशजी से आज मुलाकात नहीं हुई... वे कहां हैं? इस पर मेंदोला का जवाब था कि वे मोदीजी को विदा करके लौट गए हैं। तोमर के साथ में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश भी दिल्ली रवाना हुए।

साथ में थे सिंधिया
उज्जैन के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद बढ़ा दिया। महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद लौटते समय वही मोदी के साथ थे और इंदौर से भी दिल्ली वायुसेना के विमान में मोदी उन्हें अपने साथ लेकर गए, जबकि सिंधिया के अलावा कई और भी केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम में मौजूद थे।