22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वंदे भारत की आगवानी के लिए इंदौर में ऐसी चल रही तैयारी, आप जानकर रह जाएंगे हैरान

27 को भोपाल में पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, रेलवे तैयारियों में जुटा।  

2 min read
Google source verification
Semi high speed train Vande Bharat train

वंदे भारत की आगवानी के लिए इंदौर में ऐसी चल रही तैयारी, आप जानकर रह जाएंगे हैरान,वंदे भारत की आगवानी के लिए इंदौर में ऐसी चल रही तैयारी, आप जानकर रह जाएंगे हैरान

इंदौर. बहुप्रतिक्षित सेमी हाइस्पीड ट्रेन वंदे भारत का संचालन इंदौर-भोपाल के बीच 27 जून से होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। भोपाल से इंदौर आने पर ट्रेन के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। जिले के सभी जनप्रतिनिधि ट्रेन का स्वागत करने स्टेशन पर पहुंचेंगे। रेलवे ने कई महीनों पहले ही ट्रेन के मेंटेनेंस की तैयारी कोचिंग डिपो की पिटलाइन 6 पर कर रखी है। अलग से भंडार कक्ष और कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी हो चुकी है। 27 जून को भोपाल से इंदौर आने को लेकर भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, अभी फाइनल शेड्यूल और प्लेटफॉर्म नंबर नहीं आया है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया, रेलवे ने वंदे भारत के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। फूल और गुब्बारों से सजाया जाएगा। इधर, कर्मचारी-अधिकारियों को भी ट्रेन आने के पहले आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

इंदौर आ सकते हैं रैक
वंदे भारत के रैक पटना से आएंगे। सुत्रों के अनुसार शुक्रवार को पटना से रैक निकल चुके हैं। शनिवार को इंदौर या भोपाल आ सकते हैं। इंदौर की संभावना ज्यादा है क्योंकि पश्चिम रेलवे को ट्रेन मिली है। ऐसे में इंदौर स्टेशन पश्चिम में आता है तो इंस्टाॅलेशन यहीं होगा। वहीं मेंटेनेंस की व्यवस्था भी इंदौर में ही है। इंदौर से भोपाल रैक भेजकर ट्रायल भी हो जाएगा।

27 जून को प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में दिखाएंगे हरी झंडी
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल आ रहे हैं। इस मौके पर वे भोपाल से इंदौर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। भोपाल से इंदौर आने को लेकर भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, अभी ट्रेन का फाइनल शेड्यूल और प्लेटफॉर्म नंबर जानी नहीं किया गया है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया, रेलवे ने वंदे भारत के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। फूल और गुब्बारों से सजाया जाएगा। इधर, कर्मचारी-अधिकारियों को भी ट्रेन आने के पहले आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।