इंदौर.'पिछली बार जब इंदौर आया था तो मैं यहां अपने दांत भूल गया था। रास्ते में मुझे याद आया तो जिनके बुलावे पर आया था, उन्हें सूचित किया। मैं सोच रहा था कि मुझे बिना दांत के कुछ दिन बहुत तकलीफ होने वाली है, पर 24 घंटे में मेरे दांत स्पीड पोस्ट से मेरे पास पहुंच गए थे।'