
Police
इंदौर। बीते कई महीनों से बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन (drugs connection) की खबरे लगातार सामने आ रही हैं। वहीं अब मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में भी ड्रग्स कनेक्शन में एक हाई प्रोफाइल महिला (high profile woman) को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। बताया जा रहा है कि वह बार-बार अपना नाम बदलकर जिम, पब और गर्ल्स होस्टलों तक एमडी ड्रग्स और कोकीन पहुंचा रही थी।
बड़े तस्करों से जुड़े हैं तार
पुलिस को इस बात की जानकारी भी मिली है कि जिम जाने वाली, हॉस्टल में रहने वाली कई लड़कियां ड्रग्स लेने की आदी हो गईं। लड़कियों को ड्रग्स पहुंचाने वाली ये महिला खुद का बंगला लेकर शहर में रह रही थी। माना जा रहा है कि इसके तार मुंबई के बड़े तस्करों से जुड़े हुए हैं।
शहर में कई लोग इसे ‘आंटी’ के नाम से जानते हैं। ये कई बार अपने नाम भी बदलती रहती है। कुछ लोग इसे सपना, काजल, प्रेरणा और प्रीति आदि नामों से भी जानते हैं। ये महिला फर्राटेदार इंग्लिश व अन्य भाषाएं बोलती है। इसके दिल्ली में कई विदेशी ड्रग्स डीलर्स से भी संपर्क हैं।
हाथ लगी बड़ी कामयाबी
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन केस की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एनसीबी ने बुधवार को मुंबई के अंधेरी इलाके में छापेमारी के बाद एक बड़े ड्रग्स पैडलर रीगल महाकाल को गिरफ्तार किया है। एनसीबी अधिकारियों को मौके से भारी मात्रा में ड्रग्स और कैश मिले हैं।
Updated on:
10 Dec 2020 12:25 pm
Published on:
10 Dec 2020 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
