
पुलिस ने बाइक सवार का फिल्मी स्टाइल में पीछा किया, युवती सहित तीन पकड़ाए
इंदौर, तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में देररात पकड़ाने के डर से भाग रहे बाइक सवार युवती और उसके 2 साथियों का पुलिस फिल्मी स्टाइल में पीछा करती रही। रास्ता खत्म होते ही सामने दीवार आई तो दोनों युवक बाइक छोड़ भाग निकले।उनकी साथी युवती पकड़ा गई । जांच में पता चला की तीनों चोरी की नीयत से कॉलोनी में घुम रहे थे।
टीआइ आरडी कानवा के मुताबिक आरोपी युवती और उसके साथी विजय 28 पिता सीताराम निवासी सुंदर नगर, पप्पु 20 पिता संतोष निवासी खजराना को गिरफ्तार किया है। सोमवार देररात लिंबोदी क्षेत्र की कॉलोनी में बाइक पर दोनों आरोपी के साथ युवती घुम रही थी। पुलिस टीम ने संदेह के चलते पीछा किया तो सभी भागने लगे। रास्ता खत्म होने पर दोनों युवक बाइक छोड़कर कॉलोनी की दीवार फांदकर भाग निकले। वहीं उनकी साथी युवती पकड़ा गई। हिरासत में आते ही युवती ने अपना बैग फेंक दिया। बैग को जांच में शामिल किया तो उसमें चाकू, टामी, ग्लब्स व अन्य औजार मिले। फिर पता चला की आरोपी चोरी की साजिश रचने के बाद क्षेत्र में पहुंचे थे। पूछताछ में युवती ने खुद को महाराष्ट्र निवासी बताया। बाद में पता चला कि वह मालवीय नगर रहती है। उसने फरार साथियों के नाम गलत बताए थे। बाद में दोनों का असल नाम सामने आए। तीनों से पूर्व में हुई चोरी के संबंध में पूछताछ की है। जांच में जब्त वाहन चोरी का निकला। नंबर प्लेट पर नंबर भी गायब थे। फिर पता चला की वाहन विजय नगर थाना क्षेत्र से चोरी हुआ था। वाहन मालिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी। वाहन चोरी करते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। फुटेज में कैद हुलिए आरोपियों से मिलते है। पूर्व में हुई चोरी के संबंध में पूछताछ जारी है।
Published on:
18 May 2023 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
