1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली, राजस्थान, नोएडा, गुजरात, महाराष्ट्र से जुड़े क्रिकेट सट्टे का भंडाफोड़, 365 वेबसाइट से बनाई थी ग्राहकों की आइडी

वेबसाइट से ग्राहकों की आइडी बनाकर चला रहे थे सट्टा, 22 मोबाइल, 17 चेकबुक, 5 लैपटॉप, 31 एटीएम जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
online-cricket-betting-tips-1200x788.jpg

इंदौर। शहर के लसूडि़या थाना क्षेत्र में फ्लैट में चल रहे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मौके पर छापामार कार्रवाई कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान मोबाइल, लैपटॉप और करोड़ों का हिसाब बरामद किया है।एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक मुखबिर की सूचना के आधार पर स्कीम 136 स्थित फ्रैंडजो मल्टी में क्राइम ब्रांच और लसूडि़या पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पता चला कि वहां कुछ लोग लैपटॉप, मोबाइल से आइपीएल के मैच सहित अन्य खेलों में ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं। मौके से पकड़ाए युवकों ने अपने नाम माधव बंसल, तीर्थ सैनी, नितिन उर्फ लखन तेली, राहुल राठौर, देवेंद्र सिंह चौहान, विशाल, लक्ष्य सैनी, अंकित प्रजापति बताए।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लोटस 365 वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न खेलों की इंटरनेट के माध्यम से ग्राहकों की आइडी बनाई है। उक्त आइडी से ग्राहकों को ऑनलाइन आइपीएल मैच में सट्टा खिलवा रहे थे। इस काम के लिए फर्जी नाम से सिम कार्ड जारी करवाए। फर्जी बैंक खाते खुलवाए। ट्रांजेक्शन क्यूआर कोड के माध्यम से खाते में करते थे।

आरोपियों ने बताया कि उनके दिल्ली, राजस्थान, नोएडा, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, गुजरात, महाराष्ट्र में ऑनलाइन ठगी के सेंटर चल रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ फर्जी सिम कार्ड, दस्तावेज के इस्तेमाल करने पर धोखाधड़ी, जुआ एक्ट तहत केस दर्ज किया है। उनसे जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ जारी है।

फ्लैट से 22 मोबाइल, 17 चेकबुक, 5 लैपटॉप, 21 पासबुक, 31 एटीएम, 21 सिमकार्ड, 1.10 लाख नकद, रजिस्टर जिसमें ऑनलाइन सट्टे का हिसाब किताब, करोड़ों का लेखा जोखा मिला है। आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए लसूडि़या पुलिस के सुपुर्द किया है