
सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए अब ये है पुलिस की प्लानिंग
इंदौर. शहर में संचालित सेक्स रैकेट को लेकर एक बार फिर पुलिस की नजर स्पा पार्लरों पर है। पुलिस ने खुफिया तंत्र और मुखबिरों को भी सक्रिय किया है ताकि संदिग्ध गतिविधि संचालित होने के संकेत मिलते ही कार्रवाई की जा सके। पूर्वी क्षेत्र के लसूडिय़ा, विजय नगर, पलासिया और तुकोगंज थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में स्पा पार्लरों की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित होने के मामले सामने आए हैं। तुकोगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों स्पा पार्लर पर सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए यहां से युवक-युवतियों को पकड़ा तो पता चला कि शहर के बाहर से इस काम के लिए युवतियों को बुलवाया जाता है, वहीं जांच में तुकोगंज थाने के कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत भी सामने आई थी, इसके बाद डीआईजी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इसी तरह की कार्रवाई अन्य थाना क्षेत्रों में संचालित होने वाले स्पा पार्लरों पर की गई।
हाल ही में पुलिस की जनसुनवाई में एक महिला ने शिकायत कर सबको चौंका दिया कि उसका पति स्पा पार्लर खोलने के लिए 5 लाख रुपए की मांग करते हुए प्रताडि़त करता है। साथ ही यह भी आरोप लगाया था कि वह स्पा पार्लर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित करता है। स्पा पार्लरों में सेक्स रैकेट चलने की शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर इसकी तस्दीक की जा रही है। इसके चलते सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाकों में चल रहे स्पा पार्लरों की जानकारी जुटा रहे हैं। उधर, डीआईजी ने पिछले दिनों अधिकारियों की बैठक में चेतावनी देते हुए साफ कह दिया है कि यदि किसी भी इलाके में सेक्स रैकेट चलता मिला तो संबंधित थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस काम में किसी पुलिसकर्मी की सांठगांठ उजागर होने पर उसे भी बख्शा नहीं जाएगा।
अन्य खबरें
दो सूने घरों में चोरी
इंदौर. रामरहीम कॉलोनी राऊ में सूने घर में चोरी हो गई। अनिल पिता कन्हैयालाल ने पुलिस को बताया कि बदमाश घर की खिडक़ी तोडक़र अन्दर आया था। घर से सोने की अंगूठी, टॉप्स, टीवी और रुपए लेकर भाग गया। वहीं विष्णु पिता शिवकुमार शर्मा निवासी नेहरू नगर के घर में भी चोरी हो गई। बदमाश उनके घर से तीन मोबाइल ले गए। इधर, देपालपुर में गैस गोदाम से तेल का डिब्बा चुराकर ले जाते हुए बदमाश को पकड़ा गया है। पुलिस ने प्रवीण जैन की शिकायत पर प्रीतम पिता जगदीश निवासी देपालपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बच्चे पर दीवार गिरी, मौत
इंदौर. पीथमपुर में दीवार गिरने से बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सागौर थाना क्षेत्र में रहने वाले पीयूष को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि कल वह घर के पास ही में खड़ा हुआ था। परिजन पहले उसे पीथमपुर के अस्पताल ले गए थे। वहां से महू भेजा गया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
Published on:
19 May 2018 04:24 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
