
बीमार सास को सडक़ पर छोड़ गई बहू, पुलिस ने ऐसी लगाई फटकार कि सीएम भी हो गए खुश
इंदौर. बीमार सास की सेवा करने के बजाय बहू सडक़ किनारे छोडक़र चली गई। पुलिसकर्मी उन्हें थाने लाए। सीसीटीवी फुटेज से बहू को ढूंढकर फटकारा तो उसने गलती मानी व सास को घर ले गई। हीरा नगर टीआई राजीव भदौरिया ने बताया, एमआर-१० चौराहे के पास वृद्धा सडक़ किनारे दिखी। एसआई खुशबू परमार, पीएसआई सुमन तिवारी, सिपाही सूर्यवती, आशा आलोरिया उनके पास गईं। वृद्धा का नाम रेशमाबाई फरकले (75) है।
आसपास पूछताछ में पता चला, एक महिला यहां छोड़ गई। पुलिस टीम उन्हें थाने लाई व खाना खिलाया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्हें छोडक़र गई महिला नजर आई। पुलिस ने तलाश की तो उसकी पहचान रेशमाबाई की बहू आशा पति राजू फरकले निवासी सुखलिया के रूप में हुई। वह सास को उनकी बेटी के घर छोडऩे जाने का कहकर ले गई थी। पुलिस ने आशा को थाने बुलाकर फटकार लगाई। इस पर उसने पुलिस से माफी मांगते हुए भरोसा दिलाया, अब सास की पूरी तरह देखरेख करेगी। पुलिस ने हिदायत दी, समय-समय पर आकर देखेंगे कि देखरेख कर रही है या नहीं।
ट्विटर के जरिए दी बधाई
बुजुर्ग महिला की हालत देख महिला पुलिस कर्मचरियो ने उनकी देखरेख की और बहू को बुलाकर जमकर फटकार लगाई जिस पर बहू को हाथ जोडक़र माफी मांगना पड़ी और वो मान-सम्मान से सास को घर ले गई। इस बात से खुश होकर सीएम कमलनाथ ने महिला पुलिसकर्मियों को ट्विटर के जरिए बधाईयां दी है।
Published on:
26 Mar 2019 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
