21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस, कान पकडक़र लगवाई उठक-बैठक, देखते रहे लोग

तुकोगंज पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी हिरासत में लिया, पंचम की फेल में दो पक्षों में करीब 25 साल से चल रहा है विवाद

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jan 11, 2020

घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस, कान पकडक़र लगवाई उठक-बैठक, देखते रहे लोग

घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस, कान पकडक़र लगवाई उठक-बैठक, देखते रहे लोग

इंदौर. तुकोगंज थाना क्षेत्र की पंचम की फेल में कुछ दिनों पहले दो पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष ने तलवार लहरा कर दूसरे पक्ष के घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की थी, जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला था। पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों को भी पकड़ा और उनका भी शुक्रवार को जुलूस निकाला। पुलिस ने जुलूस के दौरान कान पकडक़र लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवाद को खत्म करने की बात भी दोहराई। करीब 25 सालों से प्रकाश जारवाल और टटवाल परिवार के बीच विवाद चल रहा है।

must read : पत्नी को लेने गए युवक को ससुर ने जिंदा जलाया

पुलिस की जनसुनवाई में मंगलवार को पंचम की फैल में रहने वाले पूर्व पार्षद अशोक जारवाल ने शिकायत की थी कि भतीजा फुलेश जारवाल 2 जनवरी को गाड़ी लेकर घर से निकला। क्षेत्र के ही बलवंत, कपिल, विशाल सहित सात-आठ लडक़े गली में जाम लगाकर खड़े थे। फुलेश ने उन्हें साइड में होने का कहा तो उन्होंने फुलेश को इतना मारा कि उसके सिर पर गहरी चोट आई। बीच-बचाव करने आए कन्हैयालाल और कपिल जारवाल को भी मारा।

must read : कोर्ट का अहम फैसला, पाकिस्तान में दहेज मांगा तो हिंदुस्तान में नहीं दी जा सकती सजा

उन्होंने बताया था कि घटना के बाद एफआईआर लिखवाने फुलेश, कन्हैयालाल और कपिल तुकोगंज थाने गए, तभी दोपहर 2 बजे लडक़े घर पहुंचे। उस समय महिलाएं थीं। धारदार हथियार लिए लडक़ों ने पहले खिडक़ी के कांच फोड़ेे। उसके बाद सामान और चार गा?ियों को नुकसान पहुंचाया। जाते-जाते शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो देखने के बाद डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने तुकोगंज थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास को बुलाया और गुंडों को गिरफ्तार करने के लिए कहा था। जांच के दौरान मामला विवाद का निकला तो पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी पकड़ा और उनका जुलूस निकाला।