
तीन नंबर में घमासान, पहले भोपाल फिर दिल्ली पहुंचे नेता
इंदौर। विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर इंदौर शहर की तीन नंबर विधानसभा पर सबसे ज्यादा घमासान मच रहा है, क्योंकि यहां पर टिकट को लेकर त्रिकोणीय मुकाबला है। ऐसे में तीन नंबर विधानसभा के कांग्रेस नेता दो दिन पहले भोपाल में जहां प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ से मिले, वहीं कल दिल्ली में प्रदेश प्रभारी रणदीप ङ्क्षसह सुरजेवाला से मुलाकात की। तीन नंबर के अलावा शहर की अन्य विधानसभा के दावेदारों ने भी टिकट के लिए दिल्ली में ढेरा डाले हुए हैं।
मप्र की 230 विधानसभा सीटों में से 140 पर टिकट तय करने को लेकर दिल्ली में विचार-विमर्श हो गया है, लेकिन नाम अभी तय नहीं किए गए हैं। चार से पांच दिन में नाम तय कर घोषित किए जाएंगे। दिल्ली में टिकट तय करने को लेकर चल रही माथापच्ची के बीच इंदौर शहर की तीन नंबर विधानसभा में भी घमासान मचा हुआ है, क्योंकि यहां से दावेदारी अश्विन जोशी, ङ्क्षपटू जोशी और अरङ्क्षवद बागड़ी कर रहे हैं। इन तीनों में से अभी तक ङ्क्षपटू का पलड़ा भारी था, लेकिन पिछले दो-तीन में टिकट को लेकर उनके समीकरण गड़बड़ा गए हैं।
यह देख दो दिन पहले ङ्क्षपटू समर्थक तीन नंबर के कांग्रेस नेता अखिलेश जैन गोपी, सुरेंद्र जैन, निलेश सेन शैलू, निलेश पटेल और रोहित जोशी आदि भोपाल में प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ से मिले थे। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष नाथ ने आश्वस्त किया कि तीन नंबर से ङ्क्षपटू को ही टिकट मिलेगा, लेकिन दिल्ली में अलग ही खिचड़ी पक रही है, क्योंकि चुनाव अभियान समिति का सह अध्यक्ष बनाकर जीतू पटवारी की इंट्री होने के बाद उन्होंने तीन नंबर से बागड़ी का नाम आगे बढ़ा दिया है। इसके चलते कल ङ्क्षपटू जोशी के साथ विनय बाकलीवाल, शैलेष गर्ग और मिन्ना भाटिया आदि दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां पर उन्होंने स्क्रीङ्क्षनग कमेटी के चेयरमैन जितेंद्र भंवर ङ्क्षसह और प्रदेश के प्रभारी रणदीप ङ्क्षसह सुरजेवाला से मुलाकात की है। साथ ही तीन नंबर से ङ्क्षपटू को टिकट देने की पैरवी की।
Published on:
08 Oct 2023 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
