5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 126 के बजाए 143 टेबलों पर होगी मतगणना

जिला निर्वाचन कार्यालय ने आयोग को भेजा प्रस्ताव, डाक मतपत्रों की भी टेबल बढ़ेगी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Nov 25, 2023

अब 126 के बजाए 143 टेबलों पर होगी मतगणना

अब 126 के बजाए 143 टेबलों पर होगी मतगणना

इंदौर। जिले में मतगणना के परिणाम जल्द सके इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने ईवीएम के लिए लगाने वाली टेबलों में इजाफा करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एक प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा गया है। यदि यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है कि तो जिले की 9 विधानसभाओं के लिए लगाने वाली 126 टेबलों से बढक़र यह संख्या 143 हो जाएगी। इतना ही नहीं डाक मतपत्रों की टेेबलों की संख्या भी बढ़ेगी।

जानकारी के अनुसार इंदौर जिले की चार विधानसभाओं में बूथों की संख्या अधिक है। इनमें इंदौर -1, इंदौर-2, इंदौर -5 और देपालपुर शामिल है। इन चारों विधानसभाओं में टेबलों की संख्या 14 से बढ़ाकर अधिक करने के लिए कलेक्टर इलैयाराजा टी प्रस्ताव तैयार कर चुनाव आयोग को भेजा है। उम्मीद है कि यह प्रस्ताव मंजूर भी हो जाएगा। प्रशासन इस प्रस्ताव के हिसाब से ही स्टेडियम में तैयारी भी शुरू कर रहा है। कलेक्टर इलैयाराजा का कहना है कि हमारे पास स्थान भी पर्याप्त है। इसी लिहाज से प्रस्ताव भेजा गया है। इधर, जानकारों का कहना है कि मगतणना कक्ष में टेबलों का आकार छोटा किया जाएगा, जिससे कि पर्याप्त टेबलें रखी जा सकेंगी।

इन विधानसभाओं में होगी टेबलों की संख्या
जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से आयोग को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार 14 टेबलों से बढ़ाकर अब इंदौर-2 में 21 टेबलें, इंदौर-5 विधानसभा सीट में 20 टेबलें और इंदौर-1 विधानसभा सीट और देपालपुर में 16-16 टेबलें की जा रही हैं।
डाक मतपत्रों की 28 टेबल बढ़ेगी
ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती जल्द हो सके यह प्रयास के साथ डाक मतपत्रों की गिनती भी जल्द किए जाने के प्रयास है। इसके लिए भी एक प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है। अभी तक 9 विधानसभा में 9 टेबल डाक मतपत्र के लिए लगाई जाती रही है, लेकिन अब आयोग को जो प्रस्ताव भेजा गया है उसके हिसाब से 38 टेबलें हो जाएगी। यानी 28 टेबलें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है। राऊ और इंदौर पांच में 5-5 टेबलें हो जाएंगी। इंदौर दो में भी तीन टेेबलें होंगी।
स्टेडियम में दूसरी सुविधाएं भी बढ़़ाई जाएंगी
इधर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी ने कहा उम्मीदवारों के एजेंटों को उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की टेबल के बगल में समान अनुपात में बैठने की अनुमति दी जाएगी। आगे कहा कि मतगणना के दिन के लिए स्टेडियम में पानी, भोजन और वेंटीलेशन सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं।
पहले यह थी व्यवस्था
इधर, इस प्रस्ताव से पहले स्टेडियम में मतगणना के लिए इंदौर-5 विधानसभा सीट के लिए अधिकतम 26 राउंड की मतगणना की योजना बनाई गई थी। जिसमें 364 मतदान केंद्र थे। इंदौर-1 (314 मतदान केंद्र) के लिए 23 राउंड, इंदौर-2 (301 मतदान केंद्र) के लिए 22 राउंड, देपालपुर (278 मतदान केंद्र) के लिए 20 राउंड की गणना की गई थी। अब इन चारों विधानसभा सीटों पर मतगणना के राउंड कम करने के बाद अब दोपहर तक नतीजे आने की उम्मीद है।