5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर-5 में 20 टेबलों पर की जाएगी मतगणना

सांवेर विधानसभा के कक्ष में सबसे कम 98 प्रतिनिधि रहेंगे मौजूदप्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की संख्या हो जाएगी 320

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Nov 27, 2023

इंदौर-5 में 20 टेबलों पर की जाएगी मतगणना

इंदौर-5 में 20 टेबलों पर की जाएगी मतगणना

इंदौर । इंदौर जिले की 9 विधानसभा चुनाव के मतगणना 3 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम में होना है। प्रशासन बड़े बूथ वाली विधानसभाओं में टेबलों की संख्या बढ़ाने जा रहा है। इस टेबल बढ़ाने के प्रस्ताव से मतगणना कक्ष में अव्यवस्था की स्थिति निर्मित होगी। विधानसभा इंदौर-5 में चुनाव मैदान में 16 प्रत्याशी हैं, जिस वजह से गणना कक्ष में प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की संख्या ही 320 तक पहुंच जाएगी। वहीं सबसे कम सांवेर विधानसभा 7 प्रत्याशी होने से 98 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। दूसरी ओर डाक मत पत्रों की टेेबलें भी कुछ विधानसभाओं में बढ़ाई जा रही हैं।

बता दें कि आयोग के निर्देशानुसार मतगणना में हर प्रत्याशी टेबल की संख्या के अनुसार अपने प्रतिनिधियों की ड्यूटी लगाता है। अभी तक इंदौर जिले की 9 विधानसभाओं में प्रत्येक राउंड के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाती रही हैं। इसी हिसाब से हर टेबल पर एक उम्मीदवार के 14 प्रतिनिधि मौजूद रहते थे। चूंकि जिस विधानसभा में जितने प्रत्याशी मैदान होते रहे उनके उतने ही प्रतिनिधि मतगणना कक्ष में मौजूद रहते हैं। ऐसी स्थिति में जिला निर्वाचन कार्यालय जिले की चार विधानसभाओं में टेबलों की संख्या बढ़ाने जा रहा है। टेबलों की संख्या बढऩे से उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की संख्या भी बढ़ेगी। इसी लिहाज से कक्ष में भीड़ अधिक हो जाएगी। जिससे अव्यवस्था की स्थिति निर्मित होगी, क्योंकि जिन कक्षों में मतगणना होती आई है वे छोटे रहे हैं और वहां पहले ही सभी एजेंटों को बैठने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिल पाता है।

इन विधानसभा में बढ़ेंगी टेबलें
जिले की 9 विधानसभाओं के लिए लगाने वाली 126 टेबलों से बढक़र यह संख्या 143 हो जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से आयोग को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार 14 टेबलों से बढ़ाकर अब इंदौर-2 में 21 टेबलें, इंदौर-5 विधानसभा सीट में 20 टेबलें और इंदौर-1 और देपालपुर में 16-16 टेबलें की जा रही हैं।

विधानसभा उम्मीदवरों की संख्या
देपालपुर 13
इंदौर-1 10
इंदौर-2 08
इंदौर-3 08
इंदौर-4 08
इंदौर-5 16
महू 11
राऊ 11
सांवेर 09
कुल 92