5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रोजेक्टर पर वीडियो देख कांग्रेसियों ने सीखी मतगणना की बारीकी

तीन नंबर विधानसभा के कांग्रेसियों को भोपाल से आए नेता ने दी ट्रेनिंग

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Nov 30, 2023

प्रोजेक्टर पर वीडियो देख कांग्रेसियों ने सीखी मतगणना की बारीकी

प्रोजेक्टर पर वीडियो देख कांग्रेसियों ने सीखी मतगणना की बारीकी

इंदौर। विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना 3 दिसंबर को होगी। इसके पहले मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम में बैठने वाले एजेंटों को ट्रेनिंग दी जा रही है। कल तीन नंबर विधानसभा में कांग्रेस के एजेंटों की ट्रेङ्क्षनग रखी गई। इस दौरान प्रोजेक्टर पर वीडियो दिखाकर कांग्रेसियों को मतगणना की बारीकी सिखाई गई। कांग्रेसियों को ट्रेनिंग देने के लिए भोपाल से नेता आए थे। आज एक नंबर विधानसभा के एजेंटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के कांग्रेस प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं (एजेंटों) को पिछले दिनों भोपाल बुलाकर 3 दिसंबर को मतगणना के दिन किन बातों का ध्यान रखना और मतगणना के क्या नियम-कायदे हैं यह बताया गया। अब कल से विधानसभावार मतगणना के नियम-कयदे बताने और नेहरू स्टेडियम में मतगणना के दौरान अंदर टेबल पर बैठने वाले एजेंटों को ट्रेनिंग देना शुरू किया गया है। इसके चलते तीन नंबर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ङ्क्षपटू जोशी के लिए स्टेडियम के अंदर बैठने वाले एजेंटों को कल शाम को आरएनटी मार्ग स्थित अप्सरा होटल में ट्रेनिंग दी गई। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भोपाल से डॉ. संजय कामले को भेजा, जिन्होंने प्रोजेक्टर पर मतगणना की वीडियो दिखाकर बारीकियां सिखाईं। इसके साथ ही मतगणना के दौरान पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहने और कहीं भी गड़बड़ी की आशंका होने पर तुरंत इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को करने की बात कही। डॉ. कामले ने मत पत्रों की गणना, डाक मतपत्रों एवं आपत्तियां दर्ज करने का प्रशिक्षण देने के साथ कांग्रेस की रीति और नीति का पालन करने का बोला। एजेंटों को पूरी मतगणना होने के बाद ही टेबल छोडऩे का कहा गया। ट्रेनिंग के दौरान चुनाव संचालक सुरेंद्र जैन ने सभी मतगणना एजेंटों को 3 दिसंबर को नेहरू स्टेडिमय में सुबह 6 से 7 बजे के बीच पहुंचने का कहा। साथ ही सभी एजेंटों को सामग्री और परिचय-पत्र भी बांट दिए गए। कल तीन नंबर विधानसभा के एजेंटों का प्रशिक्षण होने के बाद आज एक नंबर विधानसभा के एजेटों को नाथ मंदिर रोड पर एक होटल में ट्रेनिंग दी जाएगी। हालांकि विधानसभावार एजेटों को ट्रेनिंग देने का यह सिलसिला 2 दिसंबर तक चलेगा।