1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में पूजा को 110 की स्पीड ने दिलाई टीम इंडिया में सीट

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए मप्र की पूजा ने बनाया भारतीय महिला क्रिकेट टीम में स्थान

2 min read
Google source verification
pooja wastrakar

pooja

विकास मिश्रा@ इंदौर. शहडोल की हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार (18) को दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुना गया है। बीसीसीआई ने बुधवार को टीम की घोषणा की। खुशी जाहिर करते हुए पूजा ने कहा कि असली चुनौती अब शुरू हुई है। मुझे उम्मीदों पर खरा उतरना है। वे गुरुवार को इंदौर से गोवा के लिए रवाना होंगी। वहां टी-२० टूर्नामेंट में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगी। पूजा बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत-ए की सदस्य रही हैं।

अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मध्यप्रदेश के शहडोल की पूजा वस्त्राकार का चयन हुआ है। पिछले ६ साल से मप्र टीम का प्रतिनिधित्व कर रहीं पूजा को तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में इंदौर में खेली गई चैलेंजर ट्रॉफी सहित सत्र की अन्य स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन के दम पर पूजा ने पहली बार टीम इंडिया में स्थान बनाया है। पूजा को 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की बदौलत चुना गया है। गुरुवार को बीसीसीआई के ट्वेंटी-२० टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए गोवा जाने से पहले पूजा ने पत्रिका से चर्चा की।

पूजा ने बताया कि पहले वह अपना कॅरियर बल्लेबाज के रूप में शुरू करना चाहती थीं। शहडोल की गलियों में खूब क्रिकेट खेला, प्रतिभा देखकर परिवार ने क्लब में भर्ती दिया और शुरू हुआ बल्लेबाज के बजाय गेंदबाज बनने का सफर। पहले जिले और फिर संभाग की टीम में चयन हुआ और पिछले ६ साल से मप्र का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। पिछले साल बांग्लादेश टीम भारत आई तो इंडिया ए टीम में थी।

सहवाग है आदर्श
आगामी दौरे को लेकर पूजा ने कहा, प्रयास करूंगी कि अच्छा खेलकर टीम में स्थायी जगह बना सकूं। घुटने की चोट के कारण करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था, लेकिन अब फिट हूं। परिवार के बड़ों के आशीर्वाद और कोच आशुतोष श्रीवास्तव को सफलता का श्रेय देने वाली पूजा के आदर्श क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग हैं। वे कहती हैं कि वीरू सर का बिंदास अंदाज पसंद है और उनके जैसी क्रिकेटर ही बनना चाहती हूं।

टीम इंडिया में खेलेंगी मप्र की पूजा

पूजा ने बताया कि अफ्रीका जाने से पहले भारतीय टीम का मुंबई में 18 फरवरी से कैंप हैं। वहां पर दक्षिण अफ्रीका के मौसम के अनुरूप ढालने और टीम के सदस्यों के साथ संयोजन किया जाएगा। पूजा ने बताया कि कई बार बड़े टूर्नामेंट से पहले मैं चोटिल हो जाती हूं, इसलिए परिवार ने मन्नत की थी। मन्नत पूरी हो गई है कि अब मैं भारतीय टीम का हिस्सा हूं।