
56 दुकान की समस्या हल करने सड़क को वन वे करने की तैयारी
इंदौर. फेमस फूड स्ट्रीट 56 दुकान की ट्रैफिक व वाहन पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए पुलिस ने भी प्रयास तेज किए हैं। सबसे पहले 56 दुकान की सड़क को वन वे करने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है, ताकि जाम की समस्या का हल हो सकें। शनिवार-रविवार को यहां काफी भीड़ होती है, उस दौरान ट्रैफिक पुलिस की टीम को तैनात करने पर विचार किया जा रहा है।
वैसे भी रविवार को पुलिस 56 दुकान के दोनों ओर बैरिकेड्स लगाकर फोर व्हीलर का प्रवेश रोक देती है। ट्रैफिक की परेशानी को देखते हुए पुलिस प्रयोग करने पर विचार कर रही है। डीएसपी संतोष उपाध्याय के मुताबिक, 56 दुकान पर आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए सड़क को वन वे करने पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव वरिष्ठ अफसरों के सामने रखकर वन वे घोषित कराया जाएगा। इसके तहत वाहन एमजी रोड से 56 दुकान के अंदर प्रवेश करेंगे लेकिन निकलना उन्हें इंडस्ट्री हाउस अथवा जंजीरवाला चौराहे की ओर होगा। जंजीरवाला चौराहे की ओर से वाहनों को एमजी रोड की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। वन वे करने से भी काफी राहत होने की उम्मीद है।
Published on:
31 Jul 2019 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
