
घटने लगे नींबू के दाम, खाद्य तेल महंगा होने से अचार केरियों की मांग घटी, जानिए क्या है आज सब्जी के रेट
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में सब्जियों की कीमतों में उठाव कमजोर रहा। खाद्य तेलों की कीमतों में आए उछाल के कारण अचार बनाने वाली कंपनियों की केरी में खरीदी कम हो रही है। इस सीजन में जाहा कंपनियों रोजाना 50 से 60 बोरी मंडी से खरीदी करती है वह मात्र 20 से 30 बोरी ही खरीदी कर रही है।
मंडी में केरी 35 से 40 रुपए किलो बिक रही है। महाराष्ट्र के साथ ही लोकल लाईन से आवक बढ़ जाने के कारण नींबू की कीमतों में कमी आई है। मंडी में हरा नींबू 70 से 75 वपीला नींबू 80 से 90 रुपए किलो बिका। पिछले दिनों पीला नींबू 200 से 250 रुपए किलो बिक गया था। व्यापारियों का कहना है कि मंडी में नींबू की आवक 300 से 350 बोरी हो रही है, जो पिछले दिनों 40 से 50 बोरी ही आ रही थी भिंडी, मिर्च और बैंगन की बंपर आवक हो रही है साथ ही रेत वाली ककड़ी भी काफी मात्रा में आने लगी है। आवक बढ़ने के साथ मांग कम होने से सब्जियों के दामों में गिरावट आई है। व्यापारियों का आगामी शादी-ब्याह के लिए अच्छी खरीदी निकलने की उम्मीद है।
सब्जियों के थोक विक्रेता आसीफ मंसूरी ने बताया की इन दिनों मंडी में बाहरी राज्यों से सब्जियां काफी मात्रा में आ रही है, जिसमें कटल केरला से, नींबू महाराष्ट्र से, मिर्च पंजाब से तथा टमाटर राजस्थान से आ रहा है। गुजरात तरफ से भी भिंडी अच्छी खासी मात्रा में आ रही है। आवक बढ़ने से सब्जियों के दाम में कमी आई है।
आज मंडी के भाव
-लहसुन 20 से 25
खरगोन दंगों पर बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, देखें वीडियो
Published on:
17 Apr 2022 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
