24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार में बड़ा बदलाव, दाल के भावों में गिरावट

दलहन की कीमतों में गिरावट आने की संभावना, चना दाल और मसूर दाल के दाम गिरे

2 min read
Google source verification

image

Indore Online

Oct 21, 2015

Pulse

Pulse

इंदौर.चना दाल और मसूर दाल की कीमतों में कमी आई। चना दाल में 100 रुपए क्विंटल तथा मसूर दाल में 50 रुपए क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। स्थानीय अनाज मंडी में मंगलवार को स्टॉक सीमा को लेकर हुई बैठक के कारण सौदे कमजोर हुए।


अनाज-तिलहन व्यापारी संघ अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने बताया कि व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षम मंत्री माननीय विजय शाह से मिल और उन्हें स्टॉक सीमा की अवधी बढऩे हेतू ज्ञापन दिया। बैठक दोपहर 12 बजे से आरंभ होने के कारण मंडी में सौदे नहीं हो सके, जिससे कीमतें स्थिर बनी रही। व्यापारियों का कहना है कि दलहनों में लेवाली अटक गई है, जिससे कीमतें थम गई है। हरियाणा और राजस्थान में तुवर की नई फसल की दैनिक आवक शुरू हो गई है तथा अन्य उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में तुवर की नई फसल की दैनिक आवक दिसंबर-जनवरी में बनेगी, साथ ही आयातित दालों की आवक भी नवंबर महीने से बढऩी शुरू हो जायेगी, ऐसे में नवंबर के बाद दलहन की कीमतों में गिरावट आने का अनुमान है।

दाल भाव
चना दाल 5700 से 6200, मीडियम 6300 से 6400, बोल्ड 6700 से 6900, मसूर दाल मीडियम 7750 से 7850, बोल्ड 7950 से 8100, तुवर दाल सवा नंबर 16400 से 16500, फूल 16700 से 17000, मार्का 17200 से 18100, मूïïंग दाल मीडियम 9400 से 9500, बोल्ड 9700 से 10100, मूंग मोगर 9600 से 10100, बोल्ड 10600 से 10900, उड़द दाल मीडियम 12500 से 12800, बोल्ड 13200 से 13900, उड़द मोगर 14500 से 15000, बोल्ड 15100 से 15500 रुपए क्विंटल।

दलहन
चना 5000, देशी 4800, डॉलर चना 6200 से 6300, मसूर 7050, काला मसरा 7100, मीडियम 6500 से 6600, मूंग 8000 से 8200, बोल्ड 7500 से 7700, तुवर निमाड़ी 10000, तुवर सफेद 11000, उड़द 10000, मीडियम 9500 रुपए क्विंटल।
इंदौर चावल भाव : मेसर्स दयालदास अजीतकुमार (छावनी) के दयालदास गंगवानी के अनुसार बासमती (921) 8500 से 9000, तिबार 7000 से 7500, दुबार 6000 से 6500, मीनी दुबार 5000 से 5500, मोगरा 2500 से 4500, बासमती सेला 3500 से 5500, हंसा सेला 2200 से 2400, हंसा सफेद 2150 से 2250, पोहा 2800 से 3200 रुपए क्विंटल बिका।

आयातित
आयातित तुवर का भाव मुंबई बंदरगाह पर 1900 डॉलर प्रति टन, मूंग का भाव 1250 से 1280 डॉलर प्रति टन, पेड़ीसेवा की मूंग का भाव 1310 डॉलर, लाल उड़द एफएक्यू 1940 डॉलर, एसक्यू 2090 डॉलर, राजमा पोलिस का भाव 900 डॉलर प्रति टन है। आस्ट्रेलियाई चने का भाव 5450 रुपए प्रति क्विंटल, कनाडा की मसूर का भाव 5500 से 6400 रुपए, कनाडा की पीली मटर का भाव 2331 रुपए प्रति क्विंटल, हरी मटर का भाव 2450 से 2550 रुपए प्रति क्विंटल, रुस के काबूली चने का भाव 4400 से 4900 रुपए प्रति क्विंटल है।

ये भी पढ़ें

image