24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिकारों के लिए लड़ रही सोशल वर्क की प्रोफेसर

बंद रहा इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क, महिला अधिकार संघर्ष समिति व छात्रों ने किया हंगामा परिसर में घुसने की कोशिश

2 min read
Google source verification

image

Hussain Ali

Mar 10, 2016

इंदौर.

शहर के इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को भी महिला अधिकार संघर्ष समिति ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर परिसर में घुसने की कोशिश की। हंगामे की आशंका देखते हुए दो थानों के पुलिस बल ने यहां मोर्चा संभाला। प्रबंधन ने दूसरे दिन भी अवकाश की घोषणा कर दी।

महिला शिक्षिका डॉ. रंजना सहगल ने पूर्व प्राचार्य डॉ. जैकब थुडीपारा व चेयरमैन रॉबर्ट अली पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर कराई है। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से बुधवार को महिला अधिकार संघर्ष समिति के बैनर तले सुबह साढ़े 10 बजे छात्र-छात्राएं कॉलेज पर जमा हुए। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर दो थानों की पुलिस भी पहुंच गई थी। छात्र नेता वर्षा शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पदाधिकारियों ने कॉलेज में अवकाश का कारण जानने की कोशिश की तो उन्हें बाहर की दीवारों पर लगा प्रभारी प्राचार्य मनोज चरण द्वारा जारी नोटिस दिखा दिया। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि महिला प्रोफेसर को उनका हक नहीं मिला तो कॉलेज के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। प्रबंधन ने कहा, सहगल को 5 मार्च को ही निलंबित कर चुके हैं।

प्लेसमेंट मांगा तो मिली फेल करने की धमकीÓ प्लेसमेंट मांगा तो मिली फेल करने की धमकीÓयूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्रों ने प्लेसमेंट की मांग पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा फेल करने धमकी देने का आरोप लगाया है। बुधवार को छात्रों ने एनएसयूआई नेताओं के साथ प्रभारी कुलपति प्रो.आशुतोष मिश्र से मिलकर कर्मचारी व विभागाध्यक्ष की शिकायत की। पूर्व शिकायत में छात्रों ने प्लेसमेंट फीस के नाम पर 500-500 रुपए वसूलने की जानकारी रसीदों के साथ दी थी, जिस पर प्रो. मिश्र ने जांच कराने को कहा था। छात्रनेता पंकज प्रजापति, सरफराज अंसारी, विकास नंदवाना के साथ पहुंचे छात्रों ने कहा, पिछली शिकायत से नाराज होकर विभाग के ही कर्मचारी वसीम खान ने परीक्षा में फेल करने की धमकी दी है। छात्रों द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद मिश्र ने खुद विभाग जाकर पूछताछ करने की बात कही।

ये भी पढ़ें

image