प्लेसमेंट मांगा तो मिली फेल करने की धमकीÓ प्लेसमेंट मांगा तो मिली फेल करने की धमकीÓयूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्रों ने प्लेसमेंट की मांग पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा फेल करने धमकी देने का आरोप लगाया है। बुधवार को छात्रों ने एनएसयूआई नेताओं के साथ प्रभारी कुलपति प्रो.आशुतोष मिश्र से मिलकर कर्मचारी व विभागाध्यक्ष की शिकायत की। पूर्व शिकायत में छात्रों ने प्लेसमेंट फीस के नाम पर 500-500 रुपए वसूलने की जानकारी रसीदों के साथ दी थी, जिस पर प्रो. मिश्र ने जांच कराने को कहा था। छात्रनेता पंकज प्रजापति, सरफराज अंसारी, विकास नंदवाना के साथ पहुंचे छात्रों ने कहा, पिछली शिकायत से नाराज होकर विभाग के ही कर्मचारी वसीम खान ने परीक्षा में फेल करने की धमकी दी है। छात्रों द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद मिश्र ने खुद विभाग जाकर पूछताछ करने की बात कही।