टीआई महिला थाना ज्योति शर्मा ने बताया, लसूडिय़ा निवासी महिला प्रोफेसर की रिपोर्ट पर अखलाक हुसैन निवासी जयपुर के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज किया है। फरियादी तलाक ले चुकी हैं और एक निजी कॉलेज में गेस्ट प्रोफेसर हैं। उन्होंने एक मेट्रीमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। इस प्रोफाइल के बाद उनकी बात अखलाक से शुरू हुई। अखलाक ने भी खुद को तलाकशुदा बताया था। अखलाक जयपुर के एक कॉलेज में मैथ्स पढ़ाता है। दोनों में बातचीत शुरू हुई तो अखलाक महिला प्रोफेसर से मिलने इंदौर आया। कुछ दिन तक अखलाक इंदौर में रहा। महिला प्रोफेसर के अनुसार, उसने पूरी तरह भरोसा दिलाया था कि वो शादी करेगा। इसके बाद महिला प्रोफेसर को एक होटल में ले जाकर संबंध बनाए। इसके बाद वे अकसर मिलते रहे। दोनों घूमने के लिए दिल्ली व आगरा गए। वहां भी अखलाक ज्यादती करता रहा। जब महिला प्रोफेसर ने अखलाक से शादी के लिए कहा तो हर बार वह टालमटोल करता रहा। महिला ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। बहाने बनाने लगा कि उसका तलाक नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर अखलाक को गिरफ्तार कर लिया है।