30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहसीलदारों की हुई तरक्की… इंदौर में पदस्थ एक दर्जन बने डिप्टी कलेक्टर

लंबे समय से उलझी हुई थी नियुक्ति, राजस्व निरीक्षकों को भी मिला नायब तहसीलदार व एएसएलआर बनने का मौका

2 min read
Google source verification
तहसीलदारों की हुई तरक्की... इंदौर में पदस्थ एक दर्जन बने डिप्टी कलेक्टर

तहसीलदारों की हुई तरक्की... इंदौर में पदस्थ एक दर्जन बने डिप्टी कलेक्टर

इंदौर। वर्षों से प्रमोशन की बाट जोह रहे तहसीलदार व एसएलआर को सरकार ने डिप्टी कलेक्टर बनाने का आदेश जारी कर दिया। इंदौर में पदस्थ एक दर्जन तहसीलदारों को इसका फायदा मिल गया। हालांकि राजस्व विभाग ने उनका तबादला पहले अन्य जिलों में किया तो बाद में सामान्य प्रशासन विभाग ने ये आदेश जारी किया। इधर, राजस्व निरीक्षकों को भी नायब तहसीलदार व एएसएलआर बना दिया गया।

पुलिस और प्रशासन में प्रमोशन की गति में बहुत बड़ा अंतर है। यही वजह है कि तहसीलदार वर्षों से तहसीलदार ही हैं, लेकिन उनके साथ रहे थाना प्रभारी अब एएसपी स्तर पर पहुंच गए हैं। इसको लेकर कई बार वे सरकार के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पा रहा था। उसकी एक वजह कोर्ट में चल रहे प्रकरण भी हैं। इनको देखते हुए सरकार ने प्रमोशन की एक नई गली निकाली जिसके चलते कल आदेश जारी कर दिया गया।

पहले तहसीलदार व एसएलआरओ का पूरे प्रदेश में तबादले किए गए। ये भी कहा जा सकता है कि उन्हें पदस्थ करना था वहां पहले भेज दिया गया। ये आदेश राजस्व विभाग ने जारी किया। बाद में सामान्य प्रशासन विभाग ने अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सभी को डिप्टी कलेक्टर का प्रभार सौंप दिया है। इस आदेश का सबसे ज्यादा असर इंदौर को हुआ।

जहां पर १२ तहसीलदारों को अन्य जिलों में भेजकर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया। उसके अलावा अन्य जिलों से सात डिप्टी कलेक्टर इंदौर भेजे गए। उसमें से पांच जिला प्रशासन के खाते में आएंगे तो दो को अलग-अलग विभाग में भेजा गया। इधर, राजस्व निरीक्षकों का भी प्रमोशन करके नायब तहसीलदार या एएसएलआर बनाया गया। बड़ी संख्या में उनके भी तबादले किए गए।

इंदौर से १२ गए और ७ आए

इंदौर से हुए रवाना
ममता पटेल (खंडवा), अनिल जैन (खरगोन), बजरंग बहादुर सिंह (खंडवा), भास्कर गाचले (खरगोन), हरिशंकर विश्वकर्मा (झाबुआ), सरोज सिंह परिहार (बुरहानपुर), धीरेंद्र पाराशर (उज्जैन), ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव (श्योपुर), अभिषेक शर्मा (देवास), मोहम्मद सिराज (उज्जैन), आनंद मालवीय (देवास) और पल्लवी पुराणिक (बुरहानपुर)।

ये आए
प्रियंका चौरसिया, सीमा कनेश, अजय भूषण शुक्ला, निधि वर्मा, विनोद राठौर, चंद्रसिंह धार्वे को जिला प्रशासन भेजा गया। सुदीप कुमार मीना को संपदा अधिकारी आइडीए व पूर्णिमा सिंघी प्रभारी उपसंचालक नर्मदा घाटी विकास बनाया गया।

इंदौर के राजस्व निरीक्षक अब नायब तहसीलदार
इंदौर में वर्षों से राजस्व निरीक्षकों को नायब तहसीलदार बना दिया गया। सभी को अलग -अलग जिलों में भेजा गया। राहुल गायकवाड़ (धार), प्रदीप सिंगलू (खरगोन), पंकज यादव (धार), मनीष बिरथरे (देवास), राकेश पगारे (देवास), योगेंद्रसिंह मौर्य (देवास), रवींद्रसिंह मंडलोई (बुरहानपुर), अभय भटोरे (खंडवा), महेंद्रसिंह चौहान (धार), सुधीर शर्मा (बड़वानी), कमलराय सुनहरे (मंदसौर) और प्रकाश शर्मा को इंदौर से आरआई ट्रेनिंग स्कूल प्राचार्य बनाया गया।

ये राजस्व निरीक्षक आए इंदौर
धीरेश सोनी, चौखालाल टांक, ओंकार ङ्क्षसह मनाग्रे और दयाराम निगम नरेश विवलकर।